×

यशस्वी जायसवाल को मिला टीम इंडिया का न्योता, WTC फाइनल की टीम में शामिल

जायसवाल को बतौर स्टैंड बाई खिलाड़ी शामिल किया गया है. वह रुतुराज गायकवाड़ की जगह लेंगे. गायकवाड़ की शादी है और वह इस वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से दूर रहेंगे.

WTC squad, WTC squad news, WTC squad updates, WTC squad, WTC squad schedule, WTC squad match report, WTC squad match venue, WTC squad full india squad, rohit sharma wtc captain, rohit sharma captain india in wtc, ruturaj gaikwad in wtc, ruturaj gaikwad in wtc squad, ruturaj gaikwad will not be part of wtc squad, why ruturaj gaikwad will not be part of wtc squad, yashasvi jaiswal, yashasvi jaiswal to play for india, yashasvi jaiswal in wtc squad, yashasvi jaiswal to replace ruturaj gaikwad, yashasvi jaiswal in ipl 2023, ipl 2023, ipl 2023 news, ipl 2023 stats

Yashasvi Jaiswal to replace Ruturaj Gaikwad Source: Twitter/ BCCI

यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे. उन्हें स्टैंडबाई प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है.

भारत को अगले महीने सात जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन के ओवल मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2021-2023) के फाइनल में खेलना है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार फॉर्म को देखते हुए रुतुराज गायकवाड़ के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है. गायकवाड़ की जून में शादी है और इसी वजह से वह इस दौरे पर नहीं जा पाएंगे.

मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले जायसवाल ने घरेलू सीजन की शुरुआत दलीप ट्रॉफी में शानदार दोहरे शतक के साथ की. इसके बाद झारखंड के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में 154 गेंद पर 203 रन की पारी खेली थी. और फिर ईरानी कप में मध्य प्रदेश के खिलाफ भी डबल सेंचुरी लगाई. और इन तीन दोहरे शतकों के बीच में उन्होंने कुछ शतक भी लगाए.

इसके बाद इस शानदार फॉर्म को लेकर जायसवाल ने आईपीएल में भी धमाका किया. राजस्थान रॉयल्स के साथ अपने सीजन में उन्होंने तीन हाफ सेंचुरी के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाफ 62 गेंद पर 124 रन की शतकीय पारी खेली. जायसवाल ने टूर्नमेंट में 625 रन बनाए.

अब गायकवाड़ की गैरमौजूदगी में गायकवाड़ को तैयार रहने के लिए कहा गया है. वह भी टीम के साथ इंग्लैंड में दौरे पर जा सकते हैं. जहां भारतीय टीम आईपीएल फाइनल पर जाएंगे.

trending this week