यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे. उन्हें स्टैंडबाई प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है.
भारत को अगले महीने सात जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन के ओवल मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2021-2023) के फाइनल में खेलना है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार फॉर्म को देखते हुए रुतुराज गायकवाड़ के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है. गायकवाड़ की जून में शादी है और इसी वजह से वह इस दौरे पर नहीं जा पाएंगे.
मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले जायसवाल ने घरेलू सीजन की शुरुआत दलीप ट्रॉफी में शानदार दोहरे शतक के साथ की. इसके बाद झारखंड के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में 154 गेंद पर 203 रन की पारी खेली थी. और फिर ईरानी कप में मध्य प्रदेश के खिलाफ भी डबल सेंचुरी लगाई. और इन तीन दोहरे शतकों के बीच में उन्होंने कुछ शतक भी लगाए.
इसके बाद इस शानदार फॉर्म को लेकर जायसवाल ने आईपीएल में भी धमाका किया. राजस्थान रॉयल्स के साथ अपने सीजन में उन्होंने तीन हाफ सेंचुरी के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाफ 62 गेंद पर 124 रन की शतकीय पारी खेली. जायसवाल ने टूर्नमेंट में 625 रन बनाए.
अब गायकवाड़ की गैरमौजूदगी में गायकवाड़ को तैयार रहने के लिए कहा गया है. वह भी टीम के साथ इंग्लैंड में दौरे पर जा सकते हैं. जहां भारतीय टीम आईपीएल फाइनल पर जाएंगे.