×

4,4,4,0,4,4...यशस्वी जायसवाल ने खलील अहमद के पहले ओवर में जड़े 20 रन

खेल के पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल ने पांच चौके लगाए. पहले ओवर में कुल 20 रन बने, जो इस सीजन का सबसे महंगा पहला ओवर है.

Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal (Photo-ipl twitter page)

आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने शानदार शुरुआत की है. खेल के पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल ने पांच चौके लगाए. पहले ओवर में कुल 20 रन बने, जो इस सीजन का सबसे महंगा पहला ओवर है. जायसवाल ने खलील अहमद कै ओवर में पांच चौका लगाया.

ओवर में बने 20 रन:

खलील अहमद के ओवर की पहली गेंद जो ऑफ स्टंप पर आती दिख रही थी, उसे जायसवाल ने मिडविकेट के ऊपर से पुल कर दिया, जो सीमा रेखा के पार चली गई. वहीं दूसरी बॉल पर मुकेश कुमार ने मिसफील्ड किया और थर्डमैन से मिस होकर गेंद सीमा रेखा को पार कर गई. खलील अहमद के ओवर की तीसरी गेंद को जायसवाल ने कवर और मिड ऑफ के बीच बने गैप में ड्राइव कर चौका लगाया. हैट्रिक चौका लगाने के बाद जायसवाल ने चौथे गेंद को डॉट खेला.

ओवर की पांचवीं गेंद जो मिडिल-ऑफ की फुल गेंद थी, उसे मिड ऑन के ऊपर से उन्होंने चौके के लिए भेज दिया. वहीं ओवर की आखिरी बॉल जो बैक ऑफ लेंथ थी, उसे जायसवाल ने थर्डमैन के ऊपर से उठाकर चौका बटोर लिया.

यशस्वी जायसवाल ने 25 गेंद में पूरा किया अर्धशतक:

यशस्वी जायसवाल ने 25 गेंद में ही अपना अर्धशतक पूरा किया. अपनी अर्धशतकीय पारी में जायसवाल ने 11 चौके लगाए. यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल में इस सीजन का दूसरा अर्धशतक जड़ा. जायसवाल 31 गेंद में 60 रन (11 चौका, 01 छक्का) की पारी खेलकर आउट हुए.

trending this week