×

यशस्वी के ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीती

भारतीय अंडर-19 टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में 8 विकेट से जीत हासिल कर 2-0 से तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा किया।

यशस्वी जायसवाल (IANS)

यशस्वी जायसवाल के चार विकेट हॉल और 89 रन की नाबाद पारी की मदद से भारत की अंडर 19 टीम ने दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हराकर 2-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है। सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच 30 दिसंबर को ईस्ट लंदन में होना है।

शनिवार को अपने 18वें जन्मदिन पर यशस्वी ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका के चार विकेट चटकाए। मेजबान टीम 29 . 5 ओवर में 119 रन पर आउट हो गई।

आकाश सिंह, एवी अंकोलेकर और रवि बिश्नोई ने दो दो विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका के लिए जोनाथन बर्ड ने सर्वाधिक 25 रन बनाए। प्रोटियाज टीम के छह बल्लेबाज दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके।

जीत के लिए 120 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए जायसवाल ने 56 गेंद की अपनी पारी में 14 चौके और तीन छक्के लगाए। जिसकी मदद से भारतीय अंडर 19 टीम ने 16.2 ओवर में मात्र दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली।

बता दें कि  राजस्थान रायल्स ने IPL 2020 की नीलामी के दौरान इस युवा खिलाड़ी को 2.4 करोड़ रूपये में खरीदा है। फैंस को यशस्वी से आईपीएल में भी ऐसे ही धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

trending this week