×

योहान ब्‍लैक ने भारतीय क्रिकेट फैन्‍स के नाम लिखा पत्र कहा-इस मुश्किल वक्‍त पर सुरक्षित रहें

योहान ब्‍लैक भारतीय क्रिकेट के बहुत बड़े प्रशंसक भी हैं।

Yohan Blake @ Twitter

Yohan Blake @ Twitter

दो बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता जमैका के स्प्रिंटर योहान ब्लेक (Yohan Blake) ने कोविड-19 (Covid-19) महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे भारतीय क्रिकेट फैंस (Indian Cricket Fan) से सुरक्षित रहने का अनुरोध किया है। 31 साल के ब्लेक 2011 के 100 मीटर के विश्व चैंपियन हैं और क्रिकेट प्रशंसक हैं। ब्लेक ने बीसीसीआई और आईपीएल को टैग करते हुए टिवटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है।

टीम इंडिया के फास्ट बॉलिंग बैंक में खिलाड़ियों की भरमार, एक नजर में देखें ये 12 नए चर्चित चेहरे

ब्लेक (Yohan Blake) ने वीडियो में कहा, “मैं इस समय केवल भारत के प्रति अपना प्यार दिखाना चाहता हूं। मैं कई वर्षों से क्रिकेट देख रहा हूं। मैं इस देश के प्रति स्नेह रखते हुए बड़ा हुआ है।”

ब्लेक (Yohan Blake) ने कहा, ” मैं प्रत्येक से हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि कृपया सुरक्षित रहने के लिये वह सब करें जो आप कर सकते हैं। मुझे पता है कि यह मुश्किल हो सकता है लेकिन कल्पना कीजिए यदि हम मिलकर ऐसा करते हैं।”

ICC T20I Rankings: Babar Azam को लगा झटका, Aaron Finch ने धकेला पीछे

जमैका के स्प्रिंटर ब्लेक भारतीय कप्तान विराट कोहली के बहुत बड़े फैन हैं और वह आईपीएल मैच भी देखते हैं।

trending this week