आकाश चोपड़ा ने हार्दिक पंड्या को लेकर बड़ी टिप्पणी की है। चोपड़ा ने पंड्या को ‘सीमित ओवर के फॉर्मेट पर सबसे मूल्यवान खिलाड़ी’ करार दिया है। हार्दिक पंड्या को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ द टूर्नमेंट चुना गया था। भारत ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। हार्दिक ने बल्ले और गेंद दोनों से इस सीरीज में कमाल किया था। हार्दिक सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में पहले चार विकेट लिए और फिर 71 रन की धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने ऋषभ पंत (125*) के साथ मिलकर 133 रन की भागीदारी की।
चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘हार्दिक पंड्या बेशक एक बड़े खिलाड़ी हैं। एक चीज तो साबित होती जा रही है कि वह सफेद बॉल के फॉर्मेट में भारत के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी हैं। मुझे नहीं लगता कि कोई भी उनके करीब आ सकता है।’ उन्होंने यह भी कहा कि स्पिन बोलिंग ऑलराउंडर मिलना आसान है लेकिन हार्दिक की रिप्लेसमेंट मिलना मुश्किल है।
उन्होंने कहा, ‘अगर हार्दिक पंड्या फिट हैं तो उनकी रिप्लेसमेंट मौजूद नहीं है। आपको भारत में कई स्पिन बोलिंग ऑलराउंडर मिल जाएंगे। भारत में वे आसानी से मिल जाते हैं, अलग-अलग फॉर्मेट में मिल जाते हैं लेकिन आपको फास्ट बोलिंग ऑलराउंडर बिलकुल नहीं मिलता है। ऐसा संभव नहीं है।’
चोपड़ा ने इंग्लैंड में सीमित ओवरों के फॉर्मेट में पंड्या को भारत का नंबर वन खिलाड़ी बताया। चोपड़ा ने कहा कि फुल फिटनेस हासिल करने के बाद से वह लगातार लाजवाब प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बल्ले से मैच खत्म करने की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली है।
चोपड़ा ने आगे कहा, ‘अब जब गेंदबाज के रूप में वापसी कर चुके हैं तो अच्छी गेंदबाजी भी कर रहे हैं। उनकी बल्लेबाजी में एक अलग स्तर की परिपक्वता नजर आ रही है। इसके लिए आपको शायद आईपीएल को शुक्रिया अदा करना चाहिए क्योंकि उन्होंने अलग-अलग तरीके से खेलने का मौका मिलेगा। अब वह सिर्फ फिनिशर की भूमिका अदा नहीं कर रहे। टीम उनसे ज्यादा की मांग कर रही है और वह अधिक डिलिवर कर रहे हैं। यह बहुत अच्छी चीज है। मेरी नजर में वह सीमित ओवरों के मैचों के नंबर वन खिलाड़ी रहे। बिना किसी शक के। ‘