Advertisement

Younis Khan का बड़ा खुलासा, Shahid Afridi जैसे खिलाड़ियों ने कप्तानी के लिए बगावत की

Younis Khan का बड़ा खुलासा, Shahid Afridi जैसे खिलाड़ियों ने कप्तानी के लिए बगावत की

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर यूनिस खान को साल 2009 के आखिर में कप्तानी छोड़नी पड़ी थी.

Updated: July 1, 2021 10:41 AM IST | Edited By: Rajender Gusain
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान यूनिस खान ने दावा किया कि शाहिद अफरीदी जैसे सीनियर खिलाड़ियों की कप्तान बनने की महत्वकांक्षा के कारण उनके खिलाफ 2009 में खिलाड़ियों ने बगावत की थी. यूनिस ने कहा कि उनके खिलाफ बगावत उनकी कप्तानी शैली या रवैये के कारण नहीं की गयी थी.

यूनिस ने एक टीवी चैनल से कहा, ‘‘यदि खिलाड़ियों को मुझसे समस्या थी तो उन्हें मेरे पास आकर बात करनी चाहिए थे. वे दावा कर रहे थे कि वे मुझे कप्तानी से नहीं हटाना चाहते थे लेकिन केवल इतना चाहते हैं कि क्रिकेट बोर्ड मुझसे बात करके रवैया बदलने के लिये कहे. ’’

पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज ने कहा, ‘‘फिर ऐसा कैसे हुआ कि जब खिलाड़ियों ने पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) के तत्कालीन अध्यक्ष एजाज बट से मुलाकात की तो एक सीनियर खिलाड़ी, जाहिर तौर पर अफरीदी ने कप्तान बदलने की मांग की. मेरा मानना है कि यह बगावत कप्तानी की उनकी महत्वकांक्षा से जुड़ा था. ’’

यूनिस को 2009 के आखिर में कप्तानी छोड़नी पड़ी थी. इसके बाद मिसबाह उल हक को टेस्ट और अफरीदी को सीमित ओवरों की टीम का कप्तान बनाया गया था.
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement