Yusuf Pathan का लंका प्रीमियर लीग में खेलना तय, इन दोनों भारतीय क्रिकेटर्स ने भी भरी हामी
Lanka Premier League के दूसरे सीजन की शुरुआत 30 जुलाई से होने जा रही है.
पड़ोसी देश श्रीलंका की टी20 लीग लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League 2021) में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) का खेलना तय है. 30 जुलाई से 22 अगस्त तक चलने वाले लंका प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के लिए सीनियर पठान द्वारा रजिस्ट्रेशन कराने की पुष्ठी हो गई है.
इसके अलावा पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सुदीप त्यागी (Sudeep Tyagi) और प्रथम श्रेणी क्रिकेट के साथ-साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज मनविंदर बिस्ला (Manvinder Bisla) ने भी इस सीजन लंका प्रीमियर लीग में खेलने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.
श्रीलंका क्रिकेट ने अपनी मीडिया विज्ञप्ति में हालांकि भारत के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में केवल युसूफ के नाम का उल्लेख किया है, जबकि अन्य के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. इसमें इरफान पठान का कैंडी टस्कर्स के खिलाड़ी के तौर पर जिक्र भी है. भारत के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज पिछले साल कैंडी फ्रेंचाइजी के लिए खेले थे.
तेज गेंदबाज त्यागी, जिन्होंने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करने के अलावा चार एकदिवसीय और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, पिछले साल के एलपीएल में दांबुला वाइकिंग टीम का हिस्सा थे. बिसला ने आईएएनएस से कहा, मैं पिछले साल जाने की सोच रहा था, लेकिन कोविड-19 के कारण नहीं जा सका.
पिछले साल भी एलपीएल में भाग लेने वाले पूर्व भारतीय खिलाड़ियों के बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई थी. इरफान पठान, त्यागी और मुनाफ पटेल ने एलपीएल 2020 में हिस्सा लिया था.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अपने खिलाड़ियों को किसी भी विदेशी लीग में भाग लेने की अनुमति नहीं देता है. खिलाड़ियों को विदेशी लीग में भाग लेने के लिए बीसीसीआई क्रिकेट से संन्यास लेना होगा.
COMMENTS