×

भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया विश्व कप में फेवरेट होंगी: युवराज सिंह

भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह 2011 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे।

युवराज सिंह

भारतीय टीम को दूसरा वनडे विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने आगामी विश्व कप में टीम इंडिया के साथ साथ मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को खिताब जीतने की पसंदीदा टीमें बताया है।

प्रमोशनल कार्यक्रम के दौरान युवराज ने कहा, “मेरी पहली दो टीमें भारत और इंग्लैंड हैं। जाहिर है कि डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ के वापस आने से ऑस्ट्रेलिया भी दावेदारी में आ गई है। वेस्टइंडीज भी मजबूत टीम दिख रही है। फिलहाल आप कुछ ज्यादा नहीं कह सकते हैं। मुझे लगता है कि भारत और इंग्लैंड पहली दो टीम होंगे और तीसरी टीम ऑस्ट्रेलिया होगी। चौथी के बारे में, कुछ नहीं कह सकता, बाद में बताउंगा।”

युवराज ने भारतीय विश्व कप स्क्वाड के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि इंडियन प्रीमियर लीग में सभी भारतीय खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। हालांकि यूवी में ये भी माना टी20 की तुलना 50-50 फॉर्मेट से नहीं की जा सकती लेकिन मौजूदा फॉर्म का फर्क जरूर पड़ता है।

ये भी पढ़ें: विश्व कप में हार्दिक पांड्या के पास ‘कुछ खास’ करने का मौका है- युवराज

युवराज ने कहा, “एमएस धोनी अच्छे फॉर्म में है, रोहित भी गेंद को अच्छे से हिट कर रहा है, और विराट कोहली, शिखर धवन भी। अगर आप देखें तो 90 प्रतिशत लड़के अच्छे फॉर्म में हैं। हालांकि केदार जाधव को नंबर 6 पर अपनी फॉर्म दिखाने के कम मौके मिले हैं इसलिए मैं लड़कों के प्रदर्शन से काफी खुश हूं।”

भारतीय बल्लेबाज ने कहा, “देखिए आप टी20 फॉर्मेट की तुलना 50 ओवरों से नहीं कर सकते हैं। टी20 में आपके पास समय नहीं होता और आप पहली गेंद से चौके और छक्के लगाने लगते हैं, ये अलग तरह का खेल है। 50 ओवर में आपके पास काफी समय होता है, आप 20 के आधार पर 50 ओवर का आंकलन नहीं कर सकते हैं।”

trending this week