BCCIलॉर्ड्स में 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी का परिचय देते हुए इतिहास रच दिया। चहल ने अपने 10 ओवर में 47 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए और 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
दरअसल, चहल लॉर्ड्स में ODI क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ का रिकॉर्ड तोड़ा। अमरनाथ ने 1983 वर्ल्ड कप में महज 12 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। अब चहल लॉर्ड्स में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
लॉर्ड्स में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ ODI गेंदबाजी आंकड़े
- 4/47 – 2022 में युजवेंद्र चहल
- 3/12 – 1983 में मोहिंदर अमरनाथ
- 3/26 – 2004 में आशीष नेहरा
- 3/28 – 2004 में हरभजन सिंह
- 3/31 – 1983 में मदन लाल
युजवेंद्र चहल लॉर्ड्स में 1999 के बाद लॉर्ड्स में 4 विकेट चटकाने वाले पहले लेग स्पिनर हैं। आखिरी बार शेन वॉर्न ने 22 साल पहले ये कारनामा किया था। चहल 62 वनडे मैचों 27.53 की औसत और 5.17 के इकॉनमी रेट से 104 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 42 रन देकर 6 विकेट है।
बता दें, लॉर्ड्स में वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी के नाम दर्ज है। अफरीदी ने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ यहां 35 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। लॉर्ड्स में ODI में 6 विकेट लेने वाले वह दुनिया के इकलौते गेंदबाज हैं।