हार के बाद स्टीवन स्मिथ की 'बहानेबाजी' पर युजवेंद्र चहल का 'करारा जवाब'
हार के बाद स्टीवन स्मिथ ने बारिश को जिम्मेदार ठहराया
भारतीय टीम © AFP
भारत के हाथों पहले वनडे मैच में हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने बारिश को जिम्मेदार ठहराया और ये भी कहा कि दो नई गेंदों से खेलना काफी मुश्किल हो रहा था। भारत के युवा स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने स्मिथ के बयान पर पलटवार करते हुए उन्हें करारा जवाब दिया है। चहल ने स्मिथ के बयान पर कहा, ''अगर स्मिथ ये मैच जीत जाते तो वो ऐसा कभी भी नहीं कहते। साथ ही 2 नई गेंदों पर भी वो यही कहते कि गेंद बल्ले पर अच्छे से आ रही थी।'' ये भी पढ़ें: एक दिन में 'हीरो से जीरो' बने स्टीवन स्मिथ
चहल ने आगे कहा, ''हमने बेहतरीन गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाए रखा। ऑस्ट्रेलिया के पास टी20 मैच के हिसाब से खेलने का मौका था। इस दौरान एक खिलाड़ी हमेशा 30 गज के दायरे के अंदर भी रहा। छोटे मैचों में हमेशा बल्लेबाजी कर रही टीम को फायदा मिलता है और ऑस्ट्रेलिया के पास भी मौका था।'' चहल ने ये भी माना कि पिच से भारतीय स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल रही थी और गेंद घूम रही थी। चहल ने कहा, ''हमारे लिए सबसे अच्छी बात ये थी कि हमें पिच से टर्न मिल रहा था। हम गेंदों को स्पिन करा पा रहे थे। शुरुआत में हमारे तेज गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया और ये हमारे लिए फायदेमंद रहा।''
पहले वनडे मैच में भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की और मैच में कुल 5 विकेट अपने नाम किए थे। चहल ने 5 ओवरों में 30 रन देकर 3 विकेट झटके थे। इसके अलावा कुलदीप यादव ने 4 ओवरों में 33 रन देकर 2 विकेट लिए। भारत ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 26 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। दोनों देशों के बीच सीरीज का दूसरा मैच 21 सितंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाएगा।
COMMENTS