×

रोहित की नई पिक्‍चर पर चहल ने किया ट्रोल, कहा- आज झाड़ू-पोछा…

इससे पहले युजवेंद्र चहल भी रोहित शर्मा को कई बार ट्रोल कर चुके हैं.

भारत के सीमित ओवरों के क्रिकेट में उपकप्‍तान की भूमिका निभाने वाले रोहित शर्मा को शनिवार को टीम में ही उनके साथ युजवेंद्र चहल ने ट्रोल कर दिया. रोहित शर्मा ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट से अपनी एक मुस्‍कुराती हुई तस्‍वीर शेयर की थी. इसपर चहल ने कुछ ऐसा कमेंट कर दिया जिसपर बड़ी संख्‍या में फैन्‍स ने कमेंट किया.

दरअसल, रोहित शर्मा ने अपनी एक मुस्‍कुराती हुई तस्‍वीर इंस्‍टाग्राम पर शेयर की थी. इस तस्‍वीर पर कमेंट करते हुए युजवेंद्र चहल ने कहा, “इस स्‍माइल के पीछे का सही कारण यह है कि आज घर का काम नहीं करना पड़ेगा. ना झाड़ू, ना पोछा.”

बता दें कि इससे पहले भी कई बार चहल रोहित शर्मा को इसी तरह से ट्रोल कर चुके हैं. रोहित भी चहल को ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं.

कोरोना महामारी के बीच भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी अपने घर में ही कैद होने को मजबूर हैं. चहल गुड़गांव स्थित अपने घर पर रह रहे हैं. जबकि रोहित इन दिनों मुंबई स्थित अपने घर पर हैं.

इस वायरस के चलते अबतक एशिया कप रद्द हो चुका है. माना जा रहा है कि जल्‍द ही विश्‍व कप 2020 के रद्द किए जाने की घोषणा भी की जा सकती है. ताकि आईपीएल 2020 को आयोजित करने का रास्‍ता साफ हो सके.

trending this week