Bhuvneshwar Kumar, Virat Kohli © AFPभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर को खेले जाने वाले एडिलेड टेस्ट मैच से पहले पूर्व दिग्गज जहीर खान ने टीम इंडिया के पेस अटैक को लेकर अहम बयान दिया है। जहीर खान का कहना है कि एडिलेड की उछाल और तेज गति वाली विकेट पर भुवनेश्वर कुमार को नहीं खिलाया जाना चाहिए।
क्रिकबज से बातचीत में जहीर ने कहा, “भुवनेश्वर स्विंग पर निर्भर हैं और ऑस्ट्रेलियाई हालातों पर आपको वो मिलेगी नहीं। आपको इस विकेट पर अच्छा उछाल और गति मिलेगी। केवल इसी वजह से, मैं कहूंगा कि शुरुआती टेस्ट मैचों के लिए भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया की पहली पसंद नहीं होंगे। बाकी चार गेंदबाजों प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने के लिए लाइन में होंगे।”
जहीर ने आगे कहा, “पहला टेस्ट मैच एडिलेड में है। आप शमी की उम्मीद कर सकते हैं, जो इंग्लैंड में सही लय में था। बुमराह एक्स फैक्टर बन सकता है और मैं उम्मीद करता हूं कि वो चारों मैच खेले। वो बहुत काम आएगा। मेरे ख्याल से उमेश स्ट्राइक गेंदबाज होगा। आपके पास ये चार गेंदबाज हैं और टीम मैनेजमेंट इनमें से तीन को चुनेगा।”
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और मैनेजमेंट पहले टेस्ट मैच में इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और मोहम्मद शमी में से तीन को प्लेइंग इलेवन में मौका देंगे। भारतीय टीम अगर पांच गेंदबाजों वाली रणनीति के साथ खेलेगी तो रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को भी जगह मिलेगी।