×

जिम्‍बाब्‍वे ने अफगानिस्‍तान की मेजबानी करने से किया इनकार, बताई ये वजह

जिम्‍बाब्‍वे दौरे पर अफगानिस्‍तान को पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी थी.

Rashid Khan Twitter

Rashid Khan @ Twitter

कोरोना महामारी के बीच क्रिकेट संबंधित गतिविधियां अब धीरे-धीरे शुरू हो रही हैं. हालांकि इसके बावजूद भी सीरीज रद्द होने का सिलसिला जारी है. अब मेजबान जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज को शनिवार को रद्द कर दिया.

टी20 सीरीज अगस्त में होनी थी और जिम्बाब्वे क्रिकेट ने अपनी सरकार से नियंत्रित माहौल में इस सीरीज के आयोजन की अनुमति मांगी थी.
लेकिन ‘स्पोर्ट्स एंड रिक्रिएशन कमिशन’ ने सुझाव दिया कि देश अचानक से कोविड-19 मामलों के बढ़ने के कारण दौरा करने वाली टीमों की मेजबानी के लिये अब भी तैयार नहीं है.

अख्‍तर बोले- मैं सहवाग को पहले ग्राउंड, फिर होटल रूम में जाकर मारता, अगर उसने मुझे…

जिम्बाब्वे क्रिकेट ने ट्वीट किया, ‘‘जिम्बाब्वे क्रिकेट ने अफगानिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला रद्द कर दी है जिसे अगस्त में हरारे में खेला जाना था क्योंकि सरकार ने सलाह दी कि देश कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण दौरा करने वाली टीमों की मेजबानी के लिये तैयार नहीं है.’’

ENG vs PAK: पाक गेंदबाजों ने की इंग्‍लैंड की हालत पतली, बटलर से करिशमे की उम्‍मीद

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण ही अक्‍टूबर में प्रस्‍तावित टी2व वर्ल्‍ड कप रद्द  हो चुका है. हालांकि इसके बावजूद बीसीसीआई सितंबर के अंत से बायो सिक्‍योर माहौल में यूएई में आईपीएल का आयोजन करने जा रहा है.

trending this week