जिम्बाब्वे दौरे पर गई बांग्लादेश (ZIM vs BAN) की टीम हरारे में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में मेजबान टीम को थकाती दिख रही है. बांग्लादेश ने मैच के पहले दिन 8 विकेट गंवाकर 294 रन बनाए थे. जिम्बाब्वे को उम्मीद थी कि मेहमान टीम की पहली पारी के अंतिम 2 विकेट दूसरे दिन आते ही झटक लेगा. लेकिन ऐसा हुआ नहीं और तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed) और महमुदुल्लाह (Mahmudullah ) की जोड़ी ने ऐसी डटकर बल्लेबाजी की कि दिन के दूसरे सत्र का खेल जारी है और जिम्बाब्वे को अभी तक यहां एक भी सफलता नहीं मिली है.
मेजबान टीम ने अभी तक अपने 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल कर लिया है. लेकिन ये दोनों बल्लेबाज पिच पर ऐसे जमे हैं कि आउट होने का नाम ही नहीं ले रहे. इस बीच महमुदुल्लाह शतक जमाकर अपनी पारी को बड़ी पारी में तब्दील करने में जुटे हैं, जबकि 75 रन बनाकर खेल रहे तस्कीन अहमद भी अब अपने पहले शतक की ओर देख रहे हैं. इस बीच मैच में ऐसा भी लम्हा आ गया, जहां दोनों टीमों के खिलाड़ी गरगरमी करते भी दिखे.
दरअसल ये थे जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी (Blessing Muzarabani) और तस्कीन अहमद. तेज गेंदबाज जब सुबह से विकेट लेने का जोर लगा रहा हो और उसे यहा उसकी टीम को कहीं से भी सफलता न मिले तो गुस्सा आना तो लाजमी ही है. लेकिन इस गुस्से में मुजरबानी अपना आपा ही खो बैठे.
https://twitter.com/shihabahsankhan/status/1413043482877329409?s=20
दरअसल मुजरबानी की एक गेंद को तस्कीन ने सुरक्षात्मक ढंग से खेल दिया था. इस पर उन्होंने बड़े ही चंचल अंदाज में गेंदबाज को ऐसा दिखाया कि उन्होंने बिना किसी तकलीफ के इस गेंद को अपने से दूर भेज दिया है, जिस पर आउट होने का भी कोई चांस नहीं है. ब्लेसिंग मुजरबानी को यह बात नगवार गुजरी और उन्होंने तस्कीन से बहस शुरू कर दी. पहले ब्लेसिंग उनके पास आए और उन्हें लगातार घूरते रहे. तस्कीन भी कम नहीं थे और वह भी मुजरबानी की आंखों में आंखे डालकर उन्हें पूरी चुनौती देते रहे.
https://twitter.com/AbdullahNeaz/status/1413043583163125760?s=20
दोनों खिलाड़ियों ने गुस्से में एक-दूसरे के प्रति करीबी इतनी बढ़ा दी उनके बीच में सिर्फ हेल्मेट ही बचा था. दोनों एक दूसरे को लगातार घूर रहे थे और घूरते-घूरते ब्लेसिंग ने अपना चेहरा तस्कीन के हेल्मेट की सील पर रख दिया. इसके कुछ देर बाद दोनों अलग हुए और जुबानी बहस जारी रही. इंटरनेट पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.