Zim vs Ire 1st T20I: जिम्बाब्वे की जीत से शुरुआत, आयरलैंड को पांच विकेट से हराया
आयरलैंड ने जिम्बाब्वे के सामने जीत के लिए 115 रन का लक्ष्य रखा था, जिम्बाब्वे ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. रयान बर्ल को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
जिम्बाब्वे ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में जीत के साथ शुरुआत की है. गुरुवार को खेले गए पहले टी-20 मैच में जिम्बाब्वे ने आयरलैंड को पांच विकेट से हरा दिया. आयरलैंड ने जिम्बाब्वे के सामने जीत के लिए 115 रन का लक्ष्य रखा था, जिम्बाब्वे ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. रयान बर्ल को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
इससे पहले जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. आयरलैंड की टीम 19.2 ओवर में 114 रन पर ढेर हो गई. गैराथ डेलेनी ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए. कर्टिस कैंपर ने 20 रन और दोहनी ने 15 रन बनाए, इसके अलावा कोई और बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. रयान बर्ल ने तीन विकेट लिए. चतारा, नगारवा और मसकात्जा को दो-दो सफलता मिली.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने 18 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. सीन विलियमस 34 रन बनाकर नाबाद रहे. गैरी बैलेंस ने 30 रन का योगदान दिया. इस जीत के साथ जिम्बाब्वे ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज का दूसरा मैच 14 जनवरी को खेला जाएगा.
प्लेइंग-11:
जिम्बाब्वे:
वेस्ले मधेवेरे, तदिवानाशे मारुमनी, क्रेग एर्विन (कप्तान), सीन विलियम्स, गैरी बैलेंस, रयान बर्ल, क्लाइव माडांडे (विकेटकीपर), ब्रैड इवांस, वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारवा, तेंदाई चतारा
आयरलैंड:
टी. दोहेनी (विकेटकीपर), एंड्रयू बालबर्नी (सी), हैरी टेक्टर, गैरेथ डेलनी, रॉस अडायर, जॉर्ज डॉकरेल, कर्टिस कैम्फर, टाइरोन केन, मार्क अडायर, फिओन हैंड, बैरी मैककार्थी
Also Read
- Zimbabwe vs Ireland 2nd T20 Live: जिम्बाब्वे vs आयरलैंड, लाइव स्कोरकार्ड
- Zim vs Ire 1st T20I: जिम्बाब्वे की जीत से शुरुआत, आयरलैंड को पांच विकेट से हराया
- Zimbabwe vs Ireland: आयरलैंड को मिली शिकस्त, जिम्बाब्वे ने 31 रन से जीता मुकाबला
- ICC Under-19 World Cup 2021: जिम्बाब्वे-आयरलैंड के बीच लाइव मैच के दौरान आया भूकंप, हिलने लगे कैमरे
- ब्रेंडन टेलर का बड़ा फैसला, आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के बाद लेंगे अंंतरराष्ट्र्रीय क्रिकेट से संन्यास
COMMENTS