जिम्बाब्वे को मात देकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम @ICCTwitterजिम्बाब्वे दौरे पर गई पाकिस्तान की टीम ने मेजबान टीम को 2 टेस्ट की सीरीज में 0-2 से हराकर टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ कर दिया है. हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने पहली पारी में 510 रन बनाए. जिम्बाब्वे की टीम इस स्कोर तक दो पारियों में भी नहीं पहुंच पाई और उसने यह मैच पारी और 147 रन के बड़े अंतर से गंवा दिया. इससे पहले सीरीज के पहले टेस्ट में भी वह पारी और 116 रन से हारी थी.
पाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. इस दौरान उसने आबिद अली (215) के दोहरे शतक और अजहर अली (126) के शतक की बदौलत 510 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किए. दोहरा शतक जड़ने वाले आबिद अली को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. इस पारी में उसके आबिद और अजहर के अलावा पाकिस्तान के 9वें नंबर के बल्लेबाज नुमान अली ने भी 97 रन की लाजवाब पारी खेली थी. इसके जवाब में मेजबान टीम की पहली पारी मात्र 132 रनों पर सिमट गई. पहली पारी में हसन अली ने 27 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए.
पाकिस्तान को पहली पारी के आधार पर मेहमान टीम को 378 रनों की बढ़त मिली, जिसे देखकर उसने मेजबान टीम को फॉलो ऑन दे दिया. जिमबाब्वे की टीम अब यहां अपनी पारी की हार टालने के इरादे से उतरी थी. दूसरी पारी में उसने अपनी पहली पारी से 99 रन अधिक जरूर बनाए लेकिन वह पारी की हार नहीं टाल पाई. दो पारियों बाद भी वह 147 रन पीछे थी. इस बार पाकिस्तान की ओर से शाहीन आफरीदी (5/52) और नुमान अली (5/86) ने 5-5 विकेट अपने नाम किए.
मैच को चौथे दिन पाकिस्तान को जीत के लिए केवल एक विकेट की जरूरत थी. शाहीन शाह आफरीदी ने दिन के 5वें ओवर में ही ल्यूक जोंगवे (37) को विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच कराकर जीत की औपचारिकता पूरी की.
जिम्बाब्वे ने सुबह अपनी दूसरी पारी नौ विकेट पर 220 रन से आगे बढ़ाई और केवल 11 रन जोड़कर उसकी टीम 231 रन पर आउट हो गई. जिम्बाब्वे पहली पारी में केवल 132 रन बना पाया था. दोनों टीमों ने इस सीरीज से पहले 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज भी खेली थी. मेजबान टीम को यहां भी 1-2 से हार का सामना करना पड़ा.