Babar Azam @ Twitterपाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को जिम्बाब्वे के खिलाफ (ZIM vs PAK) दूसरे टेस्ट में मिली जीत के साथ ही बाबर आजम (Babar Azam) शुरूआती चार टेस्ट जीतने वाले पाकिस्तान के पहले कप्तान बन गए हैं। बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट जीते थे जबकि जिम्बाब्वे के खिलाफ भी उसने दो टेस्ट मुकाबले जीते।
बाबर आजम को हाल ही में आईसीसी ने अप्रैल महीने में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ भी चुना है। वनडे में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बाबर (Babar Azam) के पास इस फॉर्म को आगे भी बढ़ाने का मौका रहेगा। पाकिस्तान को वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ अगस्त तथा सितंबर में दो-दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।
पाकिस्तान ने इस साल दक्षिण अफ्रीका को घरेलू सीरीज में टेस्ट और टी20 में मात दी थी। यह छठी बार है जब पाकिस्तान ने छह या उससे अधिक सीरीज जीती है। पाकिस्तान ने 2011-12 में लगातार 13 सीरीज, 2015-16 में नौ, 2001-02 में आठ, 1993-94 में छह और 2017-18 छह सीरीज जीती थी।