वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे ब्रैंडन टेलर-कायल जार्विस
जिम्बाब्वे बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का पहला मैच 21 अक्टूबर से खेला जाएगा।
21 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पूर्व कप्तान ब्रैंडन टेलर और कायल जार्विस जिम्बाब्वे टीम में वापसी कर रहे हैं। टेलर और जार्विस ने आर्थिक परेशानी के चलते कोल पैक डील साइन कर ली थी। राष्ट्रीय टीम छोड़ दोनों खिलाड़ियों ने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। हालांकि जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड दोनों खिलाड़ियों को वापस राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनने के लिए राजी कर लिया। टेलर जिन्होंने भारत के खिलाफ वनडे मैच के बाद राष्ट्रीय टीम छोड़ दी थी, शनिवार को लंबे समय बाद जिम्बाब्वे की जर्सी पहनेंगे।
Almost 3 years since I last wore my test cap. In 4 days I get to wear it again and represent @ZimCricketv and country. pic.twitter.com/fA4BFTZ3Wv
— Brendan Taylor (@BrendanTaylor86) October 17, 2017
टेलर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जिम्बाब्वे टीम की टेस्ट कैप का फोटो पोस्ट कर लिखा, "तीन साल हो गए जब मैने आखिरी बार टेस्ट कैप पहनी थी, चार दिन बाद इसे पहनकर एक बार फिर अपने देश के लिए खेलूंगा।" वहीं जार्विस भी राष्ट्रीय टीम में वापसी को लेकर उत्साहित हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दोबारा वापसी कर रहे जार्विस ने कहा है कि लैंकशायर के साथ बिताया समय उनके लिए काफी खास था। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि राष्ट्रीय टीम में वापस आकर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है। 21 अक्टूबर से शुरू हो रहा पहला टेस्ट मैच बुलावायो के क्वींस क्लब में खेला जाएगा, साथ ही 29 अक्टूबर को होने वाला दूसरा मैच भी वहीं आयोजित होगा। [ये भी पढ़ें: के एल राहुल को टीम से बाहर कर विराट कोहली ने कर दी बड़ी गलती!]
First days training with @ZimCricketv in Bulawayo . Not far off 40degree. Good to be back
— Kyle Jarvis (@KyleJarv89) October 10, 2017
जिम्बाब्वे की टेस्ट टीम: ग्रीम क्रेमर (सी), हैमिल्टन मसाकाद्जा, सोलोमन मिर, चामू चिभाभा, क्रेग एर्वाइन, ब्रैंडन टेलर, सिकंदर रजा, सीन विलियम्स, मैल्कम वॉलर, पीटर मूर, रेगिस चकाबवा, माइकल चिन्नी, क्रिस मोफू, कायल जार्विस, टेंडई चिसोरो, न्याशा मायावो।
COMMENTS