इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का फैसला लिया है। यह फैसला आईसीसी बोर्ड ने सालाना बैठक में गुरुवार को लिया गया। बोर्ड ने सर्वसम्मति से जिम्बाब्वे क्रिकेट पर सुशासन के सिद्धांतों का पालन नहीं करने के लिए उस पर बैन लगाने का फैसला लिया।
गुरुवार को ही आईसीसी की तरफ से एक बायन जारी कर जिम्बाब्वे क्रिकेट को सस्पेंड किए जाने की खबर की पुष्टी की गई। कुछ दिन पहले ही जिम्बाब्वे सरकार के खेल और मनोरंजन आयोग ने यहां की क्रिकेट बोर्ड को संवैधानिक नियमों का पालन नहीं करने की वजह से निलंबित कर दिया था।
आईसीसी के सालाना सम्मेलन मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की बैठक में जिम्बाब्वे की सदस्यता पर भी चर्चा हुई क्योंकि देश के क्रिकेट में सरकारी हस्तक्षेप काफी बढ़ गया है।
पढ़ें:- अब BCCI सचिव नहीं बल्कि चयन समिति का अध्यक्ष बुलाएगा चयन संबधी बैठकें
अब आईसीसी के इस कड़े फैसले के बाद जिम्बाब्वे बोर्ड मुश्किल में पड़ सकता है। निलंबित किए जाने के बाद अब आईसीसी उसकी फंडिंग पर भी रोक लगा देगा। गुरुवार के बाद से जिम्बाब्वे की क्रिकेट टीम अपने देश की तरफ से आईसीसी इवेंट्स में हिस्सा नहीं ले पाएगी।
गुरुवार को आए फैसले के बाद अब अक्टूबर में आयोजित होने वाले पुरुषों के टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर में भी टीम के हिस्सा लेने पर संशय बन गया है।