Advertisement

Zimbabwe vs Pakistan, 2nd Test: Abid Ali ने रच दिया इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में कभी ना हुआ था ऐसा

Zimbabwe vs Pakistan, 2nd Test: Abid Ali ने रच दिया इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में कभी ना हुआ था ऐसा

जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में आबिद अली ने 29 चौकों की मदद से 215 रन की पारी खेली.

Updated: May 9, 2021 3:05 PM IST | Edited By: India.com Staff
Zimbabwe vs Pakistan, 2nd Test: जिम्बाब्वे (Zimbabwe) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच हरारे (Harare Sports Club, Harare) में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसमें पाकिस्तान ने मजबूत पकड़ बना रखी है. मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी 510/8 के स्कोर पर घोषित की, जिसमें आबिद अली (Abid Ali) और अजहर अली (Azhar Ali) का विशेष योगदान रहा. इस दौरान आबिद अली ने एक बड़ी रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.

दरअसल आबिद अली पाकिस्तान की ओर से जिम्बाब्वे में पारी के दौरान सर्वाधिक रन बनाने वाले पाकिस्तान बन चुके हैं. उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच की पहली इनिंग में 215 रन बनाए. इससे पहले यह रिकॉर्ड यूनुस खान के नाम था, जिन्होंने साल 2013 में 200 रन की नाबाद पारी खेली थी.

जिम्बाब्वे में पाकिस्तानी बल्लेबाज द्वारा सर्वोच्च टेस्ट स्कोर-

215 नाबाद - आबिद अली, हरारे (2021)

200 नाबाद - यूनुस खान, हरारे (2013)

192 - मोहम्मद वसीम, हरारे (1998)

159 - मोहम्मद यूसुफ, बुलावायो (2002)

140 - फवाद आलम, हरारे (2021)

बता दें कि महज 12 के स्कोर पर इमरान बट्ट (2) का विकेट गंवाने के बाद आबिद अली और अजहर अली ने दूसरे विकेट के लिए 236 रन जुटाकर पाकिस्तान को मजबूत स्थिति में ला दिया. अजहर अली 126 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

इसके बाद आबिद अली ने नौमान अली के साथ आठवें विकेट के लिए 169 रन जुटाकर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया. नौमान अली 97 रन बनाकर आउट हुए और पाकिस्तान ने उसी वक्त 510/8 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी. उस वक्त तक आबिद 215 रन बना चुके थे. विपक्षी टीम की ओर से मुजरबानी ने 3, जबकि चिसोरो ने 2 विकेट अपने नाम किए.
Advertisement
Advertisement