बांग्लादेश
बांग्लादेश की टीम ने मंगलवार रात को डकवर्थ लुइस नियम की मदद से श्रीलंका पर 103 रनों से जीत दर्ज की। इसके साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच जीतकर बांग्लदेश ने अजेय बढ़त बना ली है। ये पहला मौका है जब बांग्लादेश ने श्रीलंका पर अपने घर में वनडे सीरीज जीती हो। इसके साथ ही बांग्लादेश की टीम आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग में पहले स्थान पर जगह बना ली है। उसने आठ मैच खेलकर पांच जीत दर्ज की हैं।