न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले करारा झटका लगा है. विलियमसन अब टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज नहीं हैं. ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने उनसे यह स्थान छीन लिया है.
2/10
स्मिथ पिछले साल बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद नंबर 1 की कुर्सी से हट गए थे. लेकिन करीब 6 महीने बाद उन्होंने अपनी यह पॉजिशन दोबारा पा ली है. उनके अब 891 रेटिंग अंक हैं.
3/10
स्मिथ के बाद कीवी कप्तान केन विलियमसन का नाम हैं. वह 886 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर हैं. विलियमसन चोटिल होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट नहीं खेले थे, जिसके चलते वह 5 रेटिंग अंक खिसक गए.
4/10
नंबर 3 पर ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन ने अपना कब्जा जमाया हुआ है. उनके 878 रेटिंग अंक हैं.
5/10
भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी इस ताजा अपडेट से एक स्थान का फायदा हुआ है. अब उनके 814 अंक हैं और वह इंग्लैंड के कप्तान जो रूट से आगे निकल गए हैं. जो रूट (797) अंकों के साथ 5वें स्थान पर खिसक गए हैं.
6/10
भारत के रिषभ पंत और रोहित शर्मा ने संयुक्त रूप से छठे स्थान पर अपना कब्जा बरकरार रखा हुआ है. दोनों खिलाड़ियों के 747-747 अंक हैं.
7/10
टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (908 अंक) पहले पायदान पर बने हुए हैं.
8/10
कमिंस के बाद सीनियर भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (850 अंक) दूसरे स्थान पर कायम हैं. वह शीर्ष 10 गेंदबाजों में एकमात्र भारतीय भी हैं.
9/10
वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में 412 रेटिंग अंक से शीर्ष पर बरकरार हैं.
10/10
भारत के रविंद्र जडेजा (386 अंक) और अश्विन (353 अंक) क्रमश: दूसरे और चौथे स्थान पर हैं.
COMMENTS