ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ रविवार से शुरू हो रहे तीन दिवसीय अभ्यास मैच में भारत को अपनी टेस्ट इलेवन ढूंढने की कोशिश करेगी।
2/9
चेतेश्वर पुजारा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले खेले जाने वाले दोनों अभ्यास मैचों में भारत ‘ए ’ टीम उतरेगी । इन मैचों से भारत को गेंदबाजी और बल्लेबाजी में सही कॉम्बिनेशन तलाशने में मदद मिलेगी।
3/9
चेतेश्वर पुजारा
सीरीज के पहले टेस्ट के बाद कप्तान विराट कोहली अपने बच्चे के जन्म के लिए भारत लौट जाएंगे और चोटिल रोहित शर्मा का खेलना तय नहीं है। ऐसे में अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी पर जिम्मेदारी होगी।
4/9
अजिंक्य रहाणे
कोहली की गैर मौजूदगी में रहाणे कप्तानी कर सकते हैं। पुजारा और विहारी भी खेलने को बेताब होंगे जिन्होंने आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच कोरोना काल से पहले खेला था।
5/9
अजिंक्य रहाणे
गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह को पहले टी20 में आराम दिया गया और वो टेस्ट फॉर्मेट में ढलने के लिए अभ्यास मैच खेल सकते हैं। टेस्ट में बुमराह और मोहम्मद शमी नई गेंद संभालेंगे। तीसरे गेंदबाज के लिए मोहम्मद सिराज पसंद हो सकते हैं जो आईपीएल में अच्छे फार्म में थे। उमेश यादव के पास 46 टेस्ट का अनुभव है लेकिन आईपीएल में खेले दोनों मैचों में वह फार्म में नहीं थे।
6/9
अजिंक्य रहाणे
रविंद्र जडेजा सिर में चोट लगने के कारण अगले दो टी20 नहीं खेलेंगे औंर देखना है कि वो टेस्ट के लिए भी फिट हैं या नहीं। जडेजा के नहीं खेलने पर आर अश्विन का फार्म काफी महत्वपूर्ण हो जाएगा और कुलदीप यादव के लिये भी रास्ते खुल जायेंगे।
7/9
अजिंक्य रहाणे
पहला तीन दिवसीय अभ्यास मैच लाल गेंद से और 11 दिसंबर से दूसरा मैच गुलाबी गेंद से खेला जाएगा।
8/9
पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल में से कौन करेगा सलामी बल्लेबाजी
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में साव को तरजीह दी गईलेकिन आईपीएल में वह फार्म में नहीं थे। दूसरी ओर गिल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 440 रन बनाए और तीसरे वनडे में वो लय में दिखे। दूसरा विकल्प केएल राहुल है जो जबर्दस्त फार्म में हैं और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए मयंक के साथ पारी की शुरुआत कर चुके हैं लेकिन आखिरी बार उन्होंने टेस्ट सितंबर 2019 में खेला था।
9/9
चोटिल ऋद्धिमान साहा पर रहेगी नजर
विकेटकीपिंग के लिए ऋद्धिमान साहा और रिषभ पंत में से चयन होगा। आईपीएल में चोटिल हुए साहा को अपनी फिटनेस साबित करनी होगी। पंत विदेश में टेस्ट में भारत की पहली पसंद रहे हैं लेकिन सीमित ओवरों की टीम में उन्हें जगह नहीं मिल सकी और अब टेस्ट में जगह बचाने के लिये उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।
COMMENTS