बायो सिक्योर प्रोटोकॉल तोड़ने के बाद आइसोलेशन में गए पांच भारतीय क्रिकेटर

Updated: 2021-01-02 11:53:08 | Edited By: Gunjan Tripathi
भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका
1/6

भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका

भारत-ऑस्ट्रेलिया टीमों के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के बायो सिक्योर बबल प्रोटोकॉल नियम तोड़ने के बाद टीम इंडिया के पांच प्रमुख खिलाड़ी अब बाकी स्क्वाड से अलग अभ्यास और ट्रैवल करेंगे।

रोहित शर्मा- रिषभ पंत समेत पांच खिलाड़ियों का आरोप
2/6

रोहित शर्मा- रिषभ पंत समेत पांच खिलाड़ियों का आरोप

इन पांच खिलाड़ियों में स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, शुबमन गिल, पृथ्वी शॉ और नवदीप सैनी शामिल हैं। दरअसल ये पांच खिलाड़ी शुक्रवार को होटल के रेस्ट्रां में खाना खाने गए थे। जिस दौरान उनकी मुलाकात एक भारतीय फैन से हुई, जिसे पंत ने गले भी लगाया। जिसके बाद पांचों खिलाड़ियों पर बायो सिक्योर प्रोटोकॉल नियम तोड़ने का आरोप लगा।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पांचों खिलाड़ियों को अलग किया
3/6

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पांचों खिलाड़ियों को अलग किया

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी किए बयान में कहा गया, "भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड के सभी सदस्यों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए बनाए गए सख्त प्रोटोकॉल के अनुसार इन खिलाड़ियों को बाकी स्क्वाड से अलग रखा जाएगा।"

मामले की जांच में जुटी है बीसीसीआई
4/6

मामले की जांच में जुटी है बीसीसीआई

बयान में आगे कहा गया, "बीसीसीआई और सीए मामले की जांच कर रहे हैं और ये निश्चित करने की कोशिश की जा रही है कि ये घटना बायो सिक्योर बबल प्रोटोकॉल तोड़ने की है या नहीं।"

बाकी खिलाड़ियों से अलग अभ्यास करेंगे पांचों क्रिकेटर
5/6

बाकी खिलाड़ियों से अलग अभ्यास करेंगे पांचों क्रिकेटर

सीए की ओर से आगे कहा गया, "अंतरिम बैठक में, ऑस्ट्रेलियाई और भारतीय चिकित्सा टीमों की सलाह पर, इन खिलाड़ियों को एहतियात के तौर पर अलग रखा गया है। जिसमें इन खिलाड़ियों को यात्रा और अभ्यास के दौरान बाकी भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड से अलग रखा शामिल है।"

7 जनवरी से शुरू होना है तीसरा टेस्ट
6/6

7 जनवरी से शुरू होना है तीसरा टेस्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है।

COMMENTS

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement