Indian Premier League 2021 में अब तक कुल 5 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा शेष 5 टीमें अपनी जीत का खाता खोल चुकी हैं. मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स अब तक 2-2 मैच खेल चुकी हैं, जिसके चलते ऑरेंज कैप की रेस में इन्हीं टीम से दो खिलाड़ी टॉप-5 में अपनी जगह बना चुके हैं. आइए, नजर डालते हैं इस सीजन अब तक के शीर्ष-5 बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर. (PC- IPL)
2/6
कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज नितीश राणा अब तक 2 मैचों में 133.01 की स्ट्राइक के साथ 137 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 15 चौके और 6 छक्के जड़े हैं. (PC- IPL)
3/6
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन अपनी पहली ही पारी में 119 रन बनाकर दूसरे पायदान पर हैं. (PC- IPL)
4/6
पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 50 गेंदों में 91 रन की पारी खेली थी. वह फिलहाल सर्वाधिक रन बनाने के मामले में तीसरे पायदान पर हैं. (PC- IPL)
5/6
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 2 मैचों में अब तक 43.50 की औसत के साथ 87 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 3 छक्के देखने को मिले हैं. (PC- IPL)
6/6
दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 54 गेंदों में 85 रन की पारी खेली थी. वह फिलहाल पांचवें पायदान पर हैं. (PC- IPL)
COMMENTS