साल 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट में बने यह महारिकॉर्ड्स, 'किंग' कोहली का रहा जलवा

Updated: 2022-12-31 06:22:45 | Edited By: Akhilesh Tripathi
टीम इंडिया ने जीत का रिकॉर्ड बनाया
1/5

टीम इंडिया ने जीत का रिकॉर्ड बनाया

भारतीय टीम ने इस साल सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. भारतीय टीम ने इस साल 46 इंटरनेशनल मैच जीते और ऑस्ट्रेलिया के 2003 में 38 मैच जीतने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. भारतीय टीम ने साल 2022 में 72 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें टीम को 46 मैच में जीत मिली

कोहली ने मचाया धमाल, बनाए कई रिकॉर्ड्स
2/5

कोहली ने मचाया धमाल, बनाए कई रिकॉर्ड्स

विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास में सर्वाधिक 1,141 रनों का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने माहेला जयवर्धने को पीछे छोड़ा. इसके अलावा विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 72 शतकों का रिकॉर्ड बनाया. उन्होने रिकी पोंटिंग के 71 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा. इसके अलावा कोहली टी-20 में चार हजार रन बनाने वाले दुनिया का पहले बल्लेबाज बने.

इशान किशन ने वनडे में जड़ा सबसे तेज दोहरा शतक
3/5

इशान किशन ने वनडे में जड़ा सबसे तेज दोहरा शतक

इशान किशन के नाम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम उम्र में डबल सेंचुरी (210) का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. ईशान ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 126 गेंदों पर सबसे तेज़ दोहरे शतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. उन्होंने क्रिस गेल (138 गेंद) को पीछे छोड़ दिया.

पाकिस्तान ने बनाया टी-20 में जीत का रिकॉर्ड
4/5

पाकिस्तान ने बनाया टी-20 में जीत का रिकॉर्ड

टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को 18वीं बार शिकस्त दी. जो किसी भी टीम के खिलाफ दूसरी टीम की सबसे ज़्यादा जीत का रिकॉर्ड है. भारतीय टीम इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है, जिसने वेस्टइंडीज को 17 बार हराया है.

टिम साउदी ने टी-20 में लिए सबसे ज्यादा विकेट
5/5

टिम साउदी ने टी-20 में लिए सबसे ज्यादा विकेट

टिम साउदी इस साल टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. साउदी ने इस साल 134 विकेट लिए. उन्होंने इसी साल 128 विकेट लेने वाले शाकिब अल हसन के रिकॉर्ड को तोड़ा

COMMENTS

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement