Advertisement

अजीत अगरकर को RCB के प्‍लेऑफ में पहुंचने पर है संदेह, बताई अपनी फेवरेट 4 टीमें

Updated: 2020-10-13 13:51:17 | Edited By: CricketCountry Staff
1/6

यूएई में जारी आधा आईपीएल बीत चुका है। सभी टीमें अपने सात-सात मुकाबले खेल चुकी हैं। ऐसे में पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने अपनी संभावित प्‍लेऑफ की टीमें चुनी।

2/6

अजीत अगरकर ने सातवें स्‍थान पर मौजूद महेंद्र सिंह धाेनी की टीम को प्‍लेऑफ में जगह पाने के योग्‍य नहीं पाया है। हैरानी की बातये है कि 10 अंकों के साथ प्‍वाइंट्स टेबल में नंबर-3 पर मौजूद विराट कोहली की टीम को भी अगरकर प्‍लेऑफ के योग्‍य नहीं समझते।

3/6

अजीत अगरकर की माने तो रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली मुंबई इंडिंयस जरूर प्‍लेऑफ में पहुंचेगी। रोहित की टीम 10 अंकों के साथ प्‍वाइंट्स टेबल में पहले स्‍थान पर है।

4/6

अजीत अगरकर की माने तो कोलकाता नाइटराइडर्स की जगह भी प्‍लेऑफ में लगभग पक्‍की है। हालांकि दिनेश कार्तिक की टीम का प्रदर्शन अबतक टूर्नामेंट में औसत दर्जे का ही रहा है।

5/6

दिल्‍ली की टीम अंकतालिका में 10 प्‍वाइंट्स के साथ दूसरे स्‍थान पर है। अगरकर उन्‍हें प्‍लेऑफ में खेलते हुए देखते हैं।

6/6

अजीत अगरकर सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्‍थान रॉयल्‍स को लेकर कंफर्म नहीं हैं। उनको लगता है कि इन दोनों टीमों में से कोई एक टीम ही चौथी प्‍लेऑफ की टीम में से एक होगी।

COMMENTS

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement