सितंबर में हो सकता है आईपीएल 2021 का आयोजन
भारत में बढ़ते कोरोना वायरस मामलों की वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का फैसला किया है। हालांकि उम्मीद है कि बोर्ड साल के आखिर में सितंबर के महीने में टूर्नामेंट के बचे हुए 31 मैचों का आयोजन करवा सकता है। अगर ऐसा होता है तो वो खिलाड़ी जो इंजरी और दूसरे कारणों की वजह से आईपीएल 2021 का हिस्सा नहीं बन सके थे, टूर्नामेंट में वापसी कर सकते हैं।