×

सिंतबर में हुआ IPL 2021 तो इन खिलाड़ियों को मिल सकता है वापसी का मौका

भारत में बढ़ते कोरोना वायरस मामलों की वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का फैसला किया है। हालांकि उम्मीद है कि बोर्ड साल के आखिर में सितंबर के महीने में टूर्नामेंट के बचे हुए 31 मैचों का आयोजन करवा सकता है। अगर… Continue reading IPL 2021: 5 players who can make comeback if IPL is played in September

बेन स्टोक्स, जॉस बटलर (IANS)

भारत में बढ़ते कोरोना वायरस मामलों की वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का फैसला किया है। हालांकि उम्मीद है कि बोर्ड साल के आखिर में सितंबर के महीने में टूर्नामेंट के बचे हुए 31 मैचों का आयोजन करवा सकता है। अगर ऐसा होता है तो वो खिलाड़ी जो इंजरी और दूसरे कारणों की वजह से आईपीएल 2021 का हिस्सा नहीं बन सके थे, टूर्नामेंट में वापसी कर सकते हैं।


राजस्थान रॉयल्स के स्टार ऑलराउंडर स्टोक्स उंगली में चोट की वजह से 14वें सीजन से बाहर हो गए थे। जिसके बाद स्टोक्स को उंगली की सर्जरी करवानी पड़ी। यानि कि वो 5-6 हफ्तों के लिए क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे। लेकिन अगर टूर्नामेंट के बाकी मैच सितंबर में खेले जाते हैं तो स्टोक्स को मैदान पर वापसी करने के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा।


राजस्थान फ्रेंचाइजी 14वें सीजन में सबसे बदकिस्मत रही। टीम के एक नहीं बल्कि दो विदेशी खिलाड़ी इंजरी की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए। भारत के खिलाफ सीमित ओवर फॉर्मेट सीरीज के दौरान दाएं हाथ में चोट लगने के बाद इंग्लिश ऑलराउंडर जोफ्रा आर्चर ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था। हालांकि आर्चर भी सितंबर में टूर्नामेंट में वापसी कर सकते हैं।


13वें आईपीएल सीजन की उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर भारत-इंग्लैंड के बीच खेली गई सीरीज के दौरान कंधे में चोट लगने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। अय्यर की जगह रिषभ पंत ने 14वें सीजन में दिल्ली टीम की कप्तानी संभाली थी। लेकिन अगर टूर्नामेंट सितंबर में फिर से शुरू किया जाता है तो अय्यर, जो कि कंधे की सर्जरी करवाने के बाद रीहैब से गुजर रहे हैं, मैदान पर वापसी कर सकते हैं।


14वें आईपीएल सीजन के दौरान सनराजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन भी घुटने में चोट लगने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। नटराजन अपने घुटने की सर्जरी करवा चुके हैं और सितंबर से पहले पूरी तरह फिट होकर मैदान पर वापसी कर सकते हैं।


कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी रिंकू सिंह भी घुटने की इंजरी की वजह से आईपीएल के 14वें सीजन से बाहर हो गए थे। 23 साल के इस खिलाड़ी के पास भी सितंबर तक फिट होकर स्क्वाड में वापसी करने का मौका है।


trending this week