2021 से पहले इन खिलाड़ियों से दूरी बना सकती हैं फ्रेंचाइजी, जानें पूरी डिटेल
Updated: 2020-11-16 09:28:47 | Edited By: Kamlesh Rai
1/5
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें (IPL 2020) सीजन के सफल आयोजन के बाद अब आईपीएल 2021 के लिए मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) की अटकलें तेज हो गई है. माना जा रहा है कि आईपीएल 2021 के लिए बड़े स्तर पर खिलाड़ियों की नीलामी होगी. आईपीएल के अगले सीजन का आयोजन अप्रैल-मई में प्रस्तावित है.
चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से केदार जाधव ने इस आईपीएल में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. वह बल्ले के साथ साथ गेंद से भी नाकाम रहे। ऐसे में मुमकिन है कि वो साल 2021 में दूसरी टीम में नजर आएंगे.
2/5
आईपीएल 2020 में आरसीबी की शुरुआत भले ही शानदार रही हो, लेकिन इसका अंत खुशनुमा नही रहा, इस टीम में गेंदबाजी की समस्या एक बार फिर सामने आई है, ऐसे में टीम डेल स्टेन, को 2021 में रिलीज कर सकती है.
3/5
चोट की वजह से ड्वेन ब्रावो भी अगले साल आईपीएल से बाहर रह सकते हैं.खबरों के मुताबिक हरभजन सिंह और सुरेश रैना भी अब शायद पीली जर्सी नहीं पहन पाएंगे क्योंकि फ्रेंचाइजी उनके कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू करने का विचार नहीं कर रही है.
4/5
जो टीम 5 बार आईपीएल खिताब जीत चुकी है और मौजूदा चैंपियन भी है, ऐसे क्या ये टीम अपने कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ करना चाहेगी? उम्मीद है कि ये फ्रेंचाइजी अपने ज्यादातर खिलाड़ियों को रिटेन करेगी. फिर मिशेल मैकलेनघन को रिलीज किया जा सकता है क्योंकि इन्होंने आईपीएल 2020 में एक भी मैच नहीं खेला है.
5/5
मोइन अली को आरसीबी 2021 में रिलीज कर सकती है क्योंकि इनका गेंदबाजी इकॉनमी रेट काफी बुरा रहा है.
COMMENTS