IPL में शुक्रवार को दो किंग्स आपस में भिड़ेंगे. इनमें रियल सुपरकिंग्स कौन होगा इसका फैसला तो मैच के बाद ही होगा. फिलहाल पंजाब अपनी दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगा वहीं एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई टूर्नामेंट में अपनी वापसी के लिए बेकरार है. पिछले मैच में पंजाब की टीम को 221 रन का विशाल स्कोर बनाने के बावजूद बॉलिंग में संघर्ष करना पड़ा था. ऐसे में वह इस मैच में अपने बॉलिंग विभाग में दो बदलाव के साथ उतर सकती है.
2/12
KL राहुल संवारेंगे पारी
कप्तान केएल राहुल ने पहले ही मैच में 50 बॉल में 91 रन जड़कर अपनी फॉर्म दिखा दी है.
3/12
मयंक अग्रवाल का खेलना तय
सीजन के पहले मैच में मयंक अग्रवाल भले फ्लॉप रहे हों लेकिन उन्हें दोबारा मौका मिलना तय है. पिछले सीजन उन्होंने भी पंजाब के लिए खूब रन कूटे थे.
4/12
रंग में हैं क्रिस गेल
क्रिस गेल ने पहले ही मैच में 28 बॉल में 40 रन बरसाकर बता दिया है कि इस सीजन वह सारे मैच खेलने को तैयार हैं.
5/12
अलग मूड में हैं दीपक हूडा
इस बार दीपक हूडा एक अलग ही मूड के साथ आईपीएल में उतरे हैं. पहले ही मैच में उन्होंने सिर्फ 28 बॉल में 64 रन ठोककर विरोधी टीमों में अपना खौफ फैला दिया है.
6/12
मिडल ऑर्डर संभालेंगे निकोलस पूरन
पहली मैच में पूरन भले अपना खाता भी न खोल पाए हों लेकिन वह इस टीम के कद्दावर खिलाड़ियों में शुमार हैं.
7/12
शाहरुख खान का 'बाजीगर' बनना बाकी
अपने पहले आईपीएल मैच में शाहरुख ने नाबाद 6 रन ही बनाए थे. लेकिन अभी उनके सभी मौके खत्म नहीं हुए हैं.
8/12
जे. रिचर्डसन से वापसी की आस
जे. रिचर्डसन की इस सीजन के अपने पहले मैच में जमकर धुनाई हुई थी. उन्होंने 4 ओवर में 55 रन लुटाए लेकिन टीम मैनेजमेंट उन्हें अभी कुछ मौके जरूर देना चाहेगा.
9/12
मैच विनर हैं अर्शदीप सिंह
अर्शदीप सिंह पंजाब की पहली जीत के स्टार खिलाड़ी हैं. उन्होंने ही संजू सैमसन के खिलाफ आखिरी ओवरों में रॉयल्स को 13 रन बनाने से रोका था.
10/12
पंजाब की ताकत हैं मोहम्मद शमी
अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी पंजाब के लिए तब 2 महत्वपूर्ण विकेट निकाले थे, जब वह मैच में पिछड़ती दिख रही थी. उनका प्लेइंग XI में बने रहना तय है.
11/12
मुरगन की जगह बिश्नोई घुमाएंगे फिरकी
पहले मैच में मुरगन अश्विन को मौका मिला था. लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला और रॉयल्स की टीम ने उनके 4 ओवरों से 43 रन भी कमाए. ऐसे में उनकी जगह रवि बिश्नोई को मौका मिल सकता है.
12/12
रिले मेरेडिथ की जगह मोइजिज हेनरीक्स
आईपीएल में रिले मेरेडिथ पहली बार खेले थे. लेकिन उन्होंने 4 ओवर में 49 रन लुटाए. ऐसे में उनकी जगह मोइजिज हेनरीक्स के खेलने के चांस हैं. हेनरीक्स बेहतरीन फास्ट बॉलिंग के साथ-साथ पंजाब के लिए निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी का भी विकल्प लाते हैं.
COMMENTS