×

IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स की हार की वजह बनीं ये 6 गलतियां

राजस्थान रॉयल्स का दूसरी बार आईपीएल चैंपियन बनने का सपना टूट गया। टीम को फाइनल में गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से हरा दिया।

गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का खिताब जीत लिया है। रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में उसने सात विकेट से जीत हासिल की। उसके सामने सिर्फ 131 रन का टारगेट था जो उसने आसानी से हासिल कर लिया। देखते हैं इस फाइनल में क्या मिली सीख...

रविचंद्नन अश्विन फाइनल में नहीं चले। संजय मांजरेकर ने फाइनल से पहले कहा था कि अगर पिच में मदद न हो तो अश्विन चूक जाते हैं। मैच के दौरान रवि शास्त्री ने भी कॉमेंट्री के दौरान इस पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अश्विन अपनी ऑफ स्पिन के अलावा सभी तरह की गेंद फेंक रहे हैं। तो, सीनियर बोलर का न चलना भी राजस्थान को भारी पड़ा।


राजस्थान की बल्लेबाजी में गहराई तो है। अश्विन नीचे नंबर सात पर खेलते हैं लेकिन टीम इसके बावजूद जोस बटलर पर काफी निर्भर है। बटलर ने गुजरात के खिलाफ इस सीजन में पहले आराम से खेलने और बाद में रन गति बढ़ाने का काम किया है लेकिन यहां यह रणनीति काम नहीं की। गुजरात की बोलिंग में दम है और उन्होंने बटलर पर लगाम लगाए रखी।


130 का स्कोर हमेशा से कम था लेकिन राजस्थान के गेंदबाजों ने 25 के स्कोर पर दो विकेट लेकर गुजरात को बैकफुट पर धकेल दिया था। यहां से दबाव बनाया जा सकता था। लेकिन हार्दिक और शुभमन गिल ने संभलकर पारी को आगे बढ़ाया। हार्दिक ने जहां रनगति को बढ़ाया वहीं शुभमन गिल ने एक छोर संभाले रखा। स्कोर क्योंकि ज्यादा नहीं था और ऐसे में उनके पास इसकी आजादी भी थी। वहीं हार्दिक पंड्या ने भी तेजी से रन बनाकर दबाव कम करने का काम किया। उन्होंने 30 गेंद पर 34 रन बनाए।


गुजरात के पास गेंदबाजी में काफी विकल्प थे। राजस्थान यहां फंस गई। उसके पास सिर्फ पांच गेंदबाज थे और एक बोलर के खराब प्रदर्शन करते ही टीम के पास कोई विकल्प नहीं था। वहीं हार्दिक के चार ओवर करने से टीम के तरकश में कई तीर थे।


राजस्थान की टीम ने अपना पिछला मैच रनों का पीछा करते हुए जीता था। उसके गेंदबाजों ने उछाल का अच्छी अच्छी रफ्तार और उछाल हासिल की थी। लेकिन यहां वह गलती कर गए। उनकी टीम के पास ऐसी बल्लेबाजी है जो अच्छी तरह रनों का पीछा कर सकती है। संजू सैमसन कह भी चुके थे कि टी20 में रात में रनों का पीछा करना अच्छा रहता है। फिर भी बल्लेबाजी चुनी। सुनील गावस्कर ने भी मैच के बाद कहा कि गुजरात की टीम चेज अच्छा करती है और ऐसे में राजस्थान की टीम शायद अपनी रणनीति बदल सकती थी।


हार्दिक ने कमाल की गेंदबाजी की। हार्दिक ने आईपीएल में गेंदबाजी करनी शुरू कर दी थी। लेकिन, फाइनल में उन्होंने खूब कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवरों में तीन विकेट लिए। उन्होंने 17 रन देकर तीन विकेट लिए। हार्दिक ने सैमसन, बटलर और हेटमायर के विकेट लिए।


trending this week