×

IPL Record: महेंद्र सिंह धोनी 150+ शिकार करने वाले इकलौते Wicketkeeper, जानिए टॉप-5 में कौन?

विश्व के महानतम विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं. उनके नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है.

महेंद्र सिंह धोनी. (PC- IPL)

IPL में जहां एक ओर महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी कप्तानी में तीन खिताब दिला चुके हैं, वहीं दूसरी तरफ माही का जलवा विकेट के पीछे भी कायम है. धोनी इस लीग में 150+ शिकार करने वाले एकमात्र विकेटकीपर हैं. आइए, नजर डालते हैं टॉप-5 की लिस्ट पर. (PC- IPL)


दिनेश कार्तिक 200 मुकाबलों में 143 शिकार कर चुके हैं. कैच- 112, स्टंप आउट- 31 (PC- IPL)


चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अब तक 208 मैचों में 151 शिकार किए हैं. इसमें 112 कैच और 39 स्टंप आउट हुए. (PC- IPL)


इस विकेटकीपर ने 139 मैचों में 81 शिकार किए हैं. कैच- 65, स्टंप आउट- 16 (PC- IPL)


रॉबिन उथप्पा ने 189 मैचों की 114 पारियों में 90 बार खिलाड़ियों को बतौर विकेटकीपर आउट किया है. कैच- 58, स्टंप आउट- 32 (PC- IPL)


इस विकेटकीपर ने 126 मैचों में 79 शिकार किए हैं. कैच- 59, स्टंप आउट- 20 (PC- IPL)


trending this week