×

IPL Records: सिर्फ 5 बल्लेबाज छू सके 5000 रन का आंकड़ा, जानिए कौन हैं सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5

आईपीएल में अब तक कुल 10 बल्लेबाज 4 हजार से ज्यादा, जबकि 5 बैट्समैन 5 हजार से अधिक रन बना चुके हैं. विराट कोहली इस फेहरिस्त में टॉप पर हैं.

आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट.

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में तीसरे पायदान पर हैं, जिनके बल्ले से 142 मैचों में 5254 रन निकले हैं. वॉर्नर इस लीग में अब तक 4 सेंचुरी और 48 फिफ्टी जड़ चुके हैं. (Image- IPL)


मुंबई को अपनी कप्तानी में 5 आईपीएल खिताब जिता चुके रोहित शर्मा 200 आईपीएल मैचों में 5230 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 39 अर्धशतक निकले हैं. (Image- IPL)


गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन 176 मैचों में अब तक 5197 रन बना चुके हैं. वह सबसे अधिक रन बनाने के मामले में पांचवें पायदान पर हैं. धवन ने पिछले सीजन बैक-टू-बैक 2 शतक जड़े थे. (Image- IPL)


सुरेश रैना 193 मैचों में अब तक 5368 रन बना चुके हैं. रैना ने इस लीग में 195 छक्के और 510 चौके जड़े हैं, जबकि उनके बल्ले से 1 शतक और 38 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं. (Image- IPL)


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली अब तक 192 आईपीएल मैचों की 184 पारियों में 30 बार नाबाद रहते हुए सर्वाधिक 5878 रन बना चुके हैं. इस दौरान कोहली ने 5 शतक और 39 अर्धशतक जड़े हैं. (Image- IPL)


इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में अब तक सर्वाधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली का नाम टॉप पर है. वहीं टॉप-5 की दौड़ में काफी रोमांच देखने को मिल रहा है. इस लीग में 5 खिलाड़ी 5 हजार से अधिक रन बना चुके हैं. तो आइए, नजर डालते हैं शीर्ष-5 बल्लेबाजों की लिस्ट पर. (Image- IPL)


trending this week