IND vs BAN: ईशान किशन की डबल सेंचुरी, लगा रिकॉर्ड्स का अंबार
ईशान का दोहरा शतक
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने बुधवार को कमाल कर दिया. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ चिटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे इंटरनैशनल में दोहरा शतक जमा दिया. वह भारत की ओर से वनडे इंटरनैशनल में डबल सेंचुरी बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं. ईशान को रोहित शर्मा की चोट के चलते भारतीय टीम में मौका मिला. और उन्होंने इसे दोनों हाथों से लपका. यह ईशान की वनडे इंटरनैशनल में पहली ही सेंचुरी थी और इसे उन्होंने दोहरे शतक में तब्दील दिया. ईशान ने अपनी पारी में कई रिकॉर्ड बनाए.
भारत के चौथे बल्लेबाज
वनडे इंटरनैशनल में सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग और रोहित शर्मा के बाद वनडे इंटरनैशनल में डबल सेंचुरी लगाने वाले ईशान चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं. सचिन तेंदुलकर पुरुष क्रिकेटर थे जिन्होंने वनडे इंटरनैशनल में सेंचुरी लगाई थी. उन्होंने 200 रन की पारी खेली थी. इसके बाद वीरेंदर सहवाग ने 219 रन बनाकर इस रिकॉर्ड को तोड़ा. रोहित शर्मा के नाम तो वनडे इंटरनैशनल में तीन दोहरे शतक हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 264 रन है.
सबसे तेज दोहरा शतक
ईशान ने वेस्टइंडीज के क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. यह वनडे इंटरनैशनल में सबसे तेज दोहरा शतक है. गेल ने साल 2015 में जिम्बाव्वे के खिलाफ 138 गेंद पर दोहरा शथक पूरा किया था. वहीं ईशान ने सिर्फ 126 गेंद पर दोहरा शतक बनाया. बाएं हाथ के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी पारी में 131 गेंद पर 210 रन बनाए. अपनी पारी में उसने 24 चौके और 10 छक्के लगाए.
सबसे युवा डबल शतकवीर
ईशान किशन ने सिर्फ 24 साल 145 दिन की उम्र में अपना पहला वनडे इंटरनैशनल दोहरा शतक लगा दिया. वह वनडे इंटनरैशनल में डबल सेंचुरी लगाने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा. रोहित शर्मा ने 26 साल 186 दिन की उम्र में साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे इंटरनैशनल में डबल सेंचुरी लगाई थी.
विराट के साथ लंबी साझेदारी
विराट कोहली के साथ मिलकर ईशान ने 290 रन की पार्टनरशिप की. कोहली ने भी शतक बनाया
बांग्लादेश में सबसे बड़ा स्कोर
यह किसी बल्लेबाज का बांग्लादेश में बनाया गया सर्वाधिक वनडे इंटरनैशनल स्कोर है. ईशान ने शेन वॉटसन के रिकॉर्ड को तोड़ा. वॉटसन ने 2011 में नाबाद 185 रन बनाए थे. इसके साथ ही यह किसी बल्लेबाज द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ वनडे इंटरनैशनल में बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है.
गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा
ईशान किशन ने अपनी पारी में सौरभ गांगुली का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा विदेशी धरती पर एक पारी में बनाया गया यह सर्वाधिक स्कोर था. गांगुली ने 1999 में खेले गए वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ टॉन्टन में 1999 में 183 रन बनाए थे.
चौके छक्कों की बरसात
ईशान किशन ने अपनी पारी में कई धमाकेदार शॉट खेले. बाएं हाथ के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी पारी में 24 चौके और 10 छक्के लगाए.
COMMENTS