×

WTC Final से पहले साउथम्पटन के मैदान पर अभ्यास करने उतरे रवींद्र जडेजा, देखें तस्वीरें

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने रविवार ने पहली बार अभ्यास सेशन में हिस्सा लिया। जडेजा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर नेट सेशन की तस्वीरें पोस्ट की। जडेजा ने लिखा, “साउथम्पटन में पहली आउटिंग।” भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच 18-22 जून के बीच साउथम्पटन… Continue reading PHOTOS: Ravindra Jadeja practice at Southampton ground before WTC Final

(Twitter)

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने रविवार ने पहली बार अभ्यास सेशन में हिस्सा लिया।


जडेजा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर नेट सेशन की तस्वीरें पोस्ट की। जडेजा ने लिखा, “साउथम्पटन में पहली आउटिंग।”


भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच 18-22 जून के बीच साउथम्पटन में खेला जाना है।


गुरुवार को यूके पहुंचने के बाद भारतीय टीम साउथम्पटन परिसर में बने हिल्टन होटल में क्वारेंटीन हुई।


इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय खिलाड़ियों को आइसोलेशन में रहते हुए अभ्यास करने की अनुमति दे दी है। हालांकि खिलाड़ियों को अभी एक दूसरे से मिलने के इजाजत नहीं हैं और उन्हें अलग-अलग समय पर अभ्यास करना होगा।


शनिवार को भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने द रोज बाउल स्टेडियम में अभ्यास किया।


क्वारेंटीन के दौरान खिलाड़ियों के लगातार कोविड टेस्ट किए जा रहे हैं।


दस दिन के क्वारेंटीन के दौरान धीरे-धीरे खिलाड़ियों की गतिविधियां बढ़ेंगी।


trending this week