रोहित-रीतिका की सगाई 3 जून 2015 को हुई और फिर 13 दिसंबर को मुंबई के ताज होटल में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। रोहित ने रीतिका को प्रपोज करने के लिए बेहद खास जगह चुनी, उन्होंने मुंबई के बोरिवली स्पोर्ट्स क्लब में रीतिका को शादी के लिए प्रपोज किया। ये जगह खास इसलिए हैं क्योंकि रोहित का क्रिकेट करियर यहीं से शुरू हुआ था।
8/9
उन्होंने लिखा, "प्यार भरे पांच साल और हमने आखिरी तक नॉट आउट रहने की योजना बनाई है।"
9/9
उन्होंने लिखा, "पांच साल मुबारक हों, रोहित शर्मा। मैं आगे आने वाले भविष्य के सभी जन्मों के लिए आपको अपना मानती हूं।"
COMMENTS