T20 World Cup: Chris Gayle सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज, जानिए टॉप-5 में कौन शुमार?

Updated: 2021-10-20 11:17:00 | Edited By: CricketCountry Staff
t20 wc
1/6

t20 wc

ICC T20 World Cup 2021: टी20 विश्व कप की शुरुआत हो चुकी है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सबसे छोटे फॉर्मेट के महाकुंभ में सर्वाधिक छक्के जड़ने वालों की फेहरिस्त में क्रिस गेल सबसे आगे हैं. गेल अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और यह उन्होंने टी20 विश्व कप में बखूबी साबित किया है. आइए, एक नजर डालते हैं टी20 विश्व कप में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट पर... (PC- Twitter)

CHRIS GAYLE
2/6

CHRIS GAYLE

क्रिस गेल टी20 विश्व कप में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज हैं. गेल ने 28 मैचों में अब तक 60 छक्के जड़े हैं. टी20 विश्व कप में गेल 2 शतक और 7 अर्धशतक जड़ चुके हैं. (PC- Twitter)

YUVRAJ SINGH
3/6

YUVRAJ SINGH

युवराज सिंह इस मामले में दूसरे पायदान पर हैं, जिन्होंने 31 मैचों की 28 पारियों में 33 गगनचुंबी छक्के जड़े हैं. (PC- Twitter)

shane watson
4/6

shane watson

शेन वॉट्सन 24 मैचों में 31 छक्के ठोक चुके हैं. इस बल्लेबाज ने टी20 विश्व कप में 5 फिफ्टी जड़ी है. (PC- Twitter)

ab de villiers
5/6

ab de villiers

चौथे स्थान पर एबी डिविलियर्स शामिल हैं, जिन्होंने 30 मैचों की 29 पारियों में 30 छक्के अपने खाते में जोड़े हैं. (PC- Twitter)

mahela jayawardene
6/6

mahela jayawardene

माहेला जयवर्धने इस फेहरिस्त में पांचवें पायदान पर हैं, जिन्होंने 31 मुकाबलों में 25 छक्के जड़े. (PC- Twitter)

COMMENTS

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement