बीबीएल में धमाल दिलाएगा आईपीएल का टिकट
ऑस्ट्रेलिया का टी20 टूर्नमेंट बिग बैश लीग शुरू हो गया है. भारत में भी इस लीग की बड़ी़ लोकप्रियता है. यहां कई खिलाड़ी अपना जलवा दिखाते हैं. बीबीएल, जैसा कि बिग बैश लीग को कहा जाता है में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर आईपीएल फ्रैंचाइजी की भी नजर रहती है. ऐसे में ये तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अगर बीबीएल के इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आईपीएल फ्रैंचाइजी इन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए काफी रकम खर्च कर सकते हैं.