×

Highest Scores Innings Record: इन खिलाड़ियों के नाम IPL इतिहास की Top-5 इनिंग, सभी बल्लेबाजों में गजब संयोग

इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत साल 2008 में हुआ थी, जिसके बाद से अब तक कुल 13 सीजन खेले जा चुके हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में अब तक कुल दो खिलाड़ी ही पारी के दौरान 150 रन का आंकड़ा छू सके हैं, जिसमें क्रिस गेल (Chris Gayle) और ब्रैंडन मैक्कलम (Brendon McCullum) का नाम शामिल है. अगर पिछले 13 सीजन में 5 सर्वोच्च पारियों की बात की जाए, तो इसमें केएल राहुल (KL Rahul) ही एकमात्र भारतीय नजर आते हैं. खास बात ये है कि इस फेहरिस्त में टॉप-7 पारियां नाबाद रही हैं, जबकि टॉप-5 में दो बार एबी डिविलियर्स का नाम शुमार है. आइए, नजर डालतें हैं इस लिस्ट पर…


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से क्रिस गेल ने 23 अप्रैल 2013 को पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में नाबाद 175 रन की पारी खेली थी, जो रिकॉर्ड अब तक कोई नहीं तोड़ सका है. इस दौरान गेल ने 66 गेंदों में 13 चौके और 17 छक्के जड़े थे.


आईपीएल इतिहास के सबसे पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कलम ने तहलका मचा दिया था. उन्होंने 18 अप्रैल 2018 को आरसीबी के विरुद्ध 73 गेंदों में 23 बाउंड्री की मदद से नाबाद 158 रन की पारी खेली थी.


10 मई 2015 को आरसीबी की ओर से मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में डिविलियर्स ने नाबाद 133 रन की पारी खेली इस दौरान डिविलियर्स ने 59 बॉल में 19 चौके और 4 छक्के जड़े थे.


किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से 24 सितंबर 2020 को केएल राहुल ने 132 रन की अटूट पारी खेली थी. उन्होंने आरसीबी के खिलाफ इस पारी में 69 गेंदों का सामना करते हुए 21 बाउंड्री ठोकी.


डिविलियर्स के नाम आईपीएल इतिहास की 5वीं सबसे बड़ी पारी भी दर्ज है. उन्होंने आरसीबी की ओर से गुजरात लॉयन्स के विरुद्ध 14 मई 2016 को 52 बॉल में 129* रन बनाए थे. इस पारी में डिविलियर्स के बल्ले से 10 चौके और 12 छक्के देखने को मिले थे.



trending this week