×

Virat Kohli ने लगाया ODI करियर का 46वां शतक, तस्वीरों में देखिए धमाल

विराट कोहली ने तिरुवनंतपुरम में श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली. पूर्व भारतीय कप्तान ने धमाल, कमाल, बेमिसाल, और ताबड़तोड़ पारी खेली.

Virat-kohli-55

Virat-kohli-55

विराट कोहली का वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में 46वां शतक था. कोहली सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे इंटरनैशनल शतक के रिकॉर्ड से सिर्फ 3 कदम दूर हैं.


विराट कोहली ने तिरुवंतनपुरम में धमाल किया. उन्होंने अपने वनडे इंटरनैशनल करियर का 46वां शतक लगाया. श्रीलंका के खिलाफ रविवार को सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में कोहली ने 110 गेंद पर नाबाद 166 रन बनाए. 13 चौकों और 8 छक्कों के साथ.


विराट ने हालांकि आखिरी 25 गेंदों पर 66 रन बनाए. सेंचुरी पूरी होने के बाद उन्होंने बहुत तेज रफ्तार पकड़ी. और लंकाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली.


कोहली ने पारी में 8 छक्के लगाए जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.


घरेलू धरती पर वनडे इंटरनैशनल में यह विराट कोहली का 21वां शतक था. उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 20 शतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.


trending this week