कोहली की हताशा
विराट कोहली को आपने कब ऐसा देखा होगा। इतना निराश, हताश और असहाय। कोहली मैदान पर उतरते तो रन बनाने। गेंदबाजों पर हावी होने के लिए। लेकिन करीन तीन साल होने को आए, कोहली के बल्ले का प्रवाह रुक गया है। कोहली अब विराट रन नहीं बना पा रहे हैं। आईपीएल 2022 भी अलग नहीं। विराट कोहली कुछ झलक दिखाते हैं और फिर आउट।