×

क्या दिल्ली कैपिटल्स बना सकती है प्लेऑफ में जगह, क्या है समीकरण

राजस्थान पर मिली जीत ने दिल्ली की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। अगर पंत की सेना कोई गलती न करे तो अंतिम चार की उसकी सीट पक्की नजर आ रही है।

david-rishabh

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 8 विकेट से जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स के हौसले बुलंद हैं। इस जीत ने ऋषभ पंत की टीम के अंतिम चार में पहुंचने की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं। दिल्ली के पक्ष में जो बात सबसे ज्यादा जाती है वह है उसकी रनरेट।

दिल्ली का रनरेट 0.210 का है जो टॉप तीन में शामिल है। टीम के दो मैच बाकी हैं। ये मैच उसे पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने हैं। ये दोनों टीमें पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर हैं। दिल्ली के अभी 12 अंक हैं और अगर वह 16 तक पहुंच जाती है तो उसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है।



दिल्ली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से एक अंक पीछे है। बेंगलोर की टीम के 12 मैचों में 14 अंक हैं। लेकिन नेट रनरेट के मामले में बेंगलोर की हालत बहुत पतली है। उसका नेट रनरेट -0.115 का है। अगर चैलेंजर्स के भी 16 ही अंक रहते हैं तो रनरेट में वह दिल्ली से पिछड़ सकते हैं।


कप्तान ऋषभ चाहेंगे कि उनकी टीम बाकी मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह पक्की है। वह किसी दूसरी टीम के प्रदर्शन पर निर्भर नहीं रहना चाहेंगे।


तो, अगर-मगर की स्थिति में फंसी टीमों में फिलहाल दिल्ली की स्थिति सबसे अच्छी नजर आ रही है। उसे बस अपने अगले दोनों मैच जीतने हैं और फिर अंतिम चार में पंत की टीम की एंट्री हो जाएगी।


trending this week