×

WTC Final 2023: कड़े मुकाबले की बड़ी तैयारी, कौन बनेगा टेस्ट का बादशाह

India vs Australia WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून से खेला जाएगा. यह फाइनल मुकाबला तय करेगा कि इस बार टेस्ट में बेस्ट कौन होगा.

shubman gill, virat kohli, sachin tendulkar, gary kirsten, gill vs kohli, indian cricket team

शुभमन गिल पर कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी होगी

सूर्यकुमार यादव को बैकअप खिलाड़ी के तौर पर इंग्लैंड में भेजा गया है.


ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिशेल स्टार्क की रफ्तार भरी स्विंग का सामना करना भारतीय टीम के लिए चुनौती होगा. इंग्लैंड में वैसे भी परिस्थितियां काफी मददगार होती है.


शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 में कमाल का खेल दिखाया. उन्होंने इस बार सीजन में 890 रन बनाए. क्या गिल इस फॉर्म को टेस्ट में भी जारी रख पाएंगे.


गिल इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने 17 मैचों में 61.25 के औसत से 908 रन बनाए हैं. कमाल की बात यह है कि उन्होंने इस साल कुल पांच सेंचुरी लगाई हैं. इसमें वनडे इंटरनैशनल में दोहरा शतक भी शामिल है.


रोहित शर्मा की कप्तानी का यह बड़ा टेस्ट है. टेस्ट में बेस्ट साबित करने के साथ-साथ इंग्लैंड की परिस्थितियों में पारी की शुरुआत करना भी रोहित के लिए चुनौती होगा. 7 जून से शुरू होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए रोहित ऐंड कंपनी ने कमर कस ली है.


रविंद्र जडेजा ने आईपीएल 2023 के फाइनल में आखिरी दो गेंदों पर छक्का चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई.



हेजलवुड की पूरी फिटनेस भी ऑस्ट्रेलिया के लिए चुनौती है. लेकिन फिट होने पर वह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण को धार देते हैं.


डेविड वॉर्नर लगता है कि अब अपने करियर के अंतिम चरण में हैं और वह इसे यादगार बनाना चाहेंगे.


अजिंक्य रहाणे को आईपीएल में अगल अवतार में देखा गया. तकनीकी रूप से दक्ष रहाणे ने आक्रामक बल्लेबाजी कर खुद को साबित किया. कोच राहुल द्रविड़ के भरोसे पर कितना खरा उतर पाएंगे रहाणे.


trending this week