पांड्या ने कहा कि अगर मैं क्रीज से बाहर निकलता हूं और कोई मुझे रन आउट करता है तो यह मेरी गलती है, फायदे के लिए नियमों का सहारा लेने में कुछ भी गलत नहीं है.
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर दो बार मांकडिंग का शिकार हो चुके हैं. साल 2014 में पहली बार उन्हें श्रीलंका के गेंदबाज सचित्र सेनानायके ने रन आउट किया था, वहीं 2019 में आईपीएल में अश्विन ने उन्हें मांकडिंग का शिकार बनाया.
बिग बैश लीग (BBL) में आज जेम्स फॉकनर मांकडिंग आउट हो सकते थे. लेकिन पीटर सीडल ने इस बार उन्हें सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया.
No Data found
No live matches