विराट कोहली ने कहा-इंग्लैंड में उनका पहला शतक ‘व्यापक रूप में देखने पर मायने नहीं रखता’, क्योंकि पहले टेस्ट मैच में टीम की 31 रन से हार के कारण उनकी निजी उपलब्धि फीकी पड़ गई।
कप्तान ने अपनी इस यादगार पारी को एडीलेड में चार साल पहले खेली गई 141 रन की पारी के बाद दूसरे नंबर पर रखा।
सैम कर्रन ने कहा -भारतीय कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी देखकर लगा कि अभी उन्हें और मेहनत करने की जरूरत है ।
कोहली ने इंग्लैंड में अपना पहला शतक जमाया और मुश्किल में फंसी टीम को सुरक्षित मुकाम तक पहुंचाया।
शतक पूरा करने के बाद विराट कोहली ने अपनी वेडिंग रिंग को किस किया।
इंग्लैंड में विराट का यह पहला जबकि कुल चौथा टेस्ट शतक है। भारतीय कप्तान ने जब भी मेजबान के खिलाफ शतक बनाया उसे कभी जीत नहीं मिली है।
No Data found
No live matches