×

VIDEO: हैदराबाद के खिलाफ हार का सिलसिला तोड़ने उतरेगी कोलकाता

कोलकाता टीम हैदराबाद को टूर्नामेंट के दूसरे मैच में हरा चुकी है।

इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन के 38वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। टूर्नामेंट की शुरुआत कोलकाता और हैदराबाद ने एक दूसरे के खिलाफ मुकाबले के साथ ही की थी। ईडन गार्डन्स में खेले गए उस मैच में जीत कोलकाता की हुई थी लेकिन इस बार मैदान हैदराबाद का है और सनराइजर्स के पास हार का बदला लेने का सुनहरा मौका।

टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत करने के बाद दोनों ही टीमें अपने अभियान से थोड़ी भटक गई। कोलकाता टीम लगातार पिछले तीन मैच हारी है। वहीं हैदराबाद टीम ने तीन मैच लगातार हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ घरेलू मैदान पर जीत हासिल की है। चेन्नई जैसी बड़ी टीम को हराकर हैदराबाद के खिलाड़ियों के हौसले बढ़े हुए हैं।

ये भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर की कप्तानी पारी, संदीप लामिछाने की शानदार गेंदबाजी बनी पंजाब की हार की वजह

कोलकाता और हैदराबाद, दोनों ही टीमों की कमजोरी एक है। कोलकाता जहां ऑलराउंडर आंद्रे रसेल पर जरूरत से ज्यादा निर्भर है, वहीं हैदराबाद के लिए डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो की सलामी जोड़ी ही ज्यादातर रन बनाती है। आज के मुकाबला में ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम अपनी कमजोरी को पार कर सफलता हासिल कर पाती है।

trending this week