HBD Kapil Dev: 66 साल के हुए कपिल देव, आलीशन घर, लग्जरी कारें, जानिए नेटवर्थ
Akhilesh Tripathi
| Jan 06, 2025
भारत को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव आज अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं
Source:
कपिल देव करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं, उनके पास शानदार घर के अलावा कई लग्जरी कारें हैं.
Source:
कपिल देव के पास दिल्ली के सुंदर नगर में शानदार बंगला है, कपिल देव का यह बंग्ला दिल्ली गोल्फ कोर्स के काफी करीब है.
Source:
कपिल देव के पास कई आलीशान कारें हैं, जिसमें मर्सिडीज सी220डी, टोयोटा फॉर्च्यूनर, मर्सिडीज जीएलएस 350डी और पोर्श जैसी कारें शामिल है.
Source:
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल देव की कुल नेटवर्थ 252 करोड़ रुपये है, कपिल सबसे ज्यादा कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट्स से करते हैं.
Source:
कपिल विज्ञापनों से साल के तकरीबन 20 से 30 लाख रुपये कमाते हैं, इसके अलावा वह कमेंट्री, टीवी शो के अलावा अन्य तरीकों से साल के तकरीबन 12 करोड़ कमाते हैं.
Source:
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कपिल देव कमेंट्री भी सालों तक जुड़े रहे, वह टीम इंडिया के कोच भी रह चुके हैं.
Source:
Thanks For Reading!
Next: कोहली, पंत सहित भारतीय क्रिकेटर्स ने मनाया नए साल का जश्न, देखें तस्वीरें