150 बीघे में फैला है मोहम्मद शमी का 'हसीन' फॉर्म हाउस, कीमत चौंका देगी

Akhilesh Tripathi

| Dec 02, 2024

मोहम्मद शमी का फॉर्म हाउस उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के अलीपुर गांव के पास स्थित है.

Source:

शमी का यह फॉर्म हाउस काफी बड़ा है और यह लगभग 150 बीघे में फैला हुआ है.

Source:

इस फॉर्म हाउस की अनुमानित मूल्य कीमत करीब 15 करोड़ रुपये है.

Source:

फार्महाउस में कई पिच हैं, जहां शमी अभ्यास भी करते हैं

Source:

मोहम्मद शमी ने अपनी पत्नी हसीन जहां के नाम पर 'हसीन फ़ॉर्म हाउस' रखा है.

Source:

यह फॉर्म हाउस अंदर से भी काफी आलीशन है, इसमें सुख- सुविधाओं की हर चीज मौजूद है

Source:

इस फॉर्म हाउस में आउटडोर और इनडोर के लिए पर्याप्त जगह है. इसके अलावा इसमें आम, ताड़, और अन्य जैसे विशाल पेड़ हैं

Source:

Thanks For Reading!

Next: 150 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के महान खिलाड़ी, लिस्ट में जो रूट भी शामिल

 

अगली वेब स्टोरी देखें.