MS Dhoni ने कब और कितनी बार बनाया CSK को चैंपियन? क्या फिर होगा करिश्मा
Saurav Kumar
| Apr 10, 2025
ऋतुराज गायकवाड़ के चोट की वजह से आईपीएल से बाहर होने के बाद धोनी अब फिर से सीएसके की कप्तानीं संभालते हुए नजर आएंगे.
Source:
धोनी इससे पहले बतौर कप्तान 5 बार चेन्नई सुपर किंग्स को IPL चैंपियन बना चुके हैं. अब क्या धोनी छठी बार यह कारनामा कर पाएंगे. यहां जानिए धोनी ने कब-कब सीएसके को चैंपियन बनाया है.
Source:
चेन्नई सुपर किंग्स ने साल 2010 में पहली बार फाइनल में मुंबई को हराकर चैंपियन बनी थी.
Source:
चेन्नई ने 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया था और दूसरा खिताब जीता था.
Source:
सीएसके ने माही की कप्तानी में तीसरा खिताब 2018 में सनराइजर्स को हराकर जीता था
Source:
चौथा खिताब सीएसके ने धोनी की कप्तानी में 2021 में केकेआर को हराकर जीता था
Source:
माही की कप्तानी में सीएसके ने पांचवां खिताब 2023 में गुजरात को हराकर जीता था
Source:
Thanks For Reading!
Next: आरजे महविश के साथ युजवेंद्र चहल का रिश्ता कन्फर्म ? इस पोस्ट ने दिया बड़ा संकेत