सात एकड़ में फैला है धोनी का आलीशन फॉर्महाउस, 5 स्टार होटल भी है फेल

(Image credit- @sakshisingh_r Istagram)

Akhilesh Tripathi

| Nov 12, 2024

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का रांची का रिंग रोड स्थित फॉर्महाउस सात एकड़ में फैला है.

Source:

धोनी का घर कैलाशपति फॉर्म हाउस के नाम से जाना जाता है, जिसकी अनुमानित कीमत छह करोड़ बताई जाती है.

Source:

सात एकड़ में बनी यह प्रॉपर्टी धोनी के सपनों का घर है और कहा जाता है कि खुद उन्होंने इसे डिजाइन किया था. फार्महाउस में कई तरह के जानवर भी हैं

Source:

लॉन से जाने वाला एक पथरीला रास्ता घर के मेन गेट तक ले जाता है, इन रास्तों में बगीचा है जो घर की सुंदरता को बढ़ाते हैं. इस फार्महाउस में कई तरह की खेती होती है.

Source:

घर में पूल, मॉर्डन जिम, इंडोर गेम्स के लिए स्पेस और पेट्स के लिए भी खास जगह है, इन सभी जगहों का इंटीरियर कमाल का है.

Source:

धोनी के घर का गार्डेन एरिया काफी बड़ा है. इस हिस्से को तरह-तरह के फूल, पेड़ और पौधों से सजाया गया है, यहां बैठकर आराम से प्रकृति के नजारों का आनंद लिया जा सकता है.

Source:

घर के बाहर की रूफ को ब्लैक स्टोन्स एंड टाइल्स से मॉर्डन टच दिया गया है, एक बड़े से हिस्से में ग्लास वॉल्स भी दी गई हैं, जो बेहद शानदार नजर आती हैं

Source:

इस घर में बड़े-बड़े डेकोरेटिव पीस के साथ ही लेदर काउच, ड्रमैटिक डीटेल वाले शेल्फ्स एंड मिरर, महंगे कालीन, मॉर्डन लाइटिंग्स जैसी चीजे हैं.

Source:

काले पत्थर और टाइल्स के साथ धोनी के फार्महाउस को डिजाइन किया है. धोनी की पत्नी साक्षी इंस्टाग्राम पर घर की तस्वीरों को शेयर करती रहतीं हैं

Source:

Thanks For Reading!

Next: T20I में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा बार POTM अवॉर्ड जीतने वाले प्लेयर्स, नंबर-01 कर देगा हैरान

 

अगली वेब स्टोरी देखें.